पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave Of Corona) का असर अभी खत्म नहीं हुआ है. बावजूद इसके पटना में लोग इस वैश्विक महामारी के बीच लापरवाही बरत रहे हैं. पटना में गुरुद्वारे में कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का खुलेआम उल्लंघन किया गया. लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: ट्रेन में भेड़ बकरियों की तरह लदकर सफर करने को मजबूर हैं यात्री, कोरोना का भी नहीं है डर
सरकार और जिला प्रशासन ने सभी धार्मिक संस्थान को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. उसके बावजूद तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा खुला है और बिना किसी रोक-टोक के लोगों को प्रवेश मिल रहा है. जबकि, तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) की आशंका बड़े-बड़े डॉक्टर जता चुके हैं.
पटनासिटी अनुमंडलाधिकारी ने इस मामले को गम्भीरता से लिया और गुरुद्वारा प्रबंंधक कमिटी से स्पष्टीकरण मांगकर कार्रवाई का आदेश दिया है. सभी सार्वजनिक और धार्मिक स्थल बंद होने के आदेश के बावजूद गुरुद्वारे में आमजनों को प्रवेश मिल रहा है. पटनासिटी अनुमंडलाधिकारी मुकेश रंजन ने जांच के आदेश देते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइंस से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- पटना: वैक्सीनेशन सेंटर पर सेकेंड डोज वालों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
बता दें कि बिहार में अनलॉक-4 (Unlock-4) चल रहा है, जो कि 6 अगस्त तक जारी रहेगा. इस दौरान सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल बंद हैं. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है. सभी दुकान और प्रतिष्ठान 1 दिन बीच कर संध्या 7 बजे तक खुल रहे हैं. कृषि एवं आवश्यक खाद्य सामग्रियों की दुकानें प्रतिदिन शाम 7 बजे तक खुल रही हैं. सभी धार्मिक स्थल बंद हैं. सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन आदि आयोजन प्रतिबंधित हैं.