पटना: प्रदेश में अगले महीने लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं. तारीखों के ऐलान के बाद से सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है. इस पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है. यहां हर पार्टी अपना स्वार्थ पूरा करने में लगी हुई है. अगर किसी भी पार्टी का स्वार्थ पूरा नहीं होता है तो वो गठबंधन छोड़े देती है.
विनोद नारायण झा ने साधा निशाना
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि बिहार में जो गठबंधन बना है उसके पास कोई मुद्दा नहीं है और न ही कोई विचार है. इन लोगों का मुख्य उद्देश्य अपने स्वार्थ को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में आरजेडी अपनी मनमानी कर उपचुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार को खड़ा करना चाह रही है. जिससे हर पार्टी को ऐतराज है.
-
मानहानि के मुकदमे पर बोले शिवानंद तिवारी- अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/Iwfm3lfdLE
">मानहानि के मुकदमे पर बोले शिवानंद तिवारी- अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/Iwfm3lfdLEमानहानि के मुकदमे पर बोले शिवानंद तिवारी- अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/Iwfm3lfdLE
'महागठबंधन का टूटना तय'
मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि आरजेडी के इस दादागिरी से महागठबंधन की सारी पार्टियां त्रस्त हैं. इस हिसाब से बिहार में ये गठबंधन ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा और इसका टूटना तय है. गौरतलब है कि नाथनगर से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने अपने दल के उम्मीदवार को खड़ा करने की घोषणा की है. इस पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है. इसे लेकर सत्तापक्ष लगातार विपक्ष पर हमला बोल रहा है.