पटना: दानापुर में जानीपुर थाना क्षेत्र के लोगों ने सड़क जाम कर पीडीएस दुकानदार के खिलाफ नाराजगी जताई है. पीडीएस दुकान से खराब अनाज मिलने से नाराज लोगों ने जानीपुर-पटना रोड को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. लोगों की मांग है कि हर बार खराब अनाज दिया जा रहा है. जो खाने खाने लायक नहीं है.
कार्रवाई करने की मांग
लोगों ने डीलर सुरेंदर गुप्ता पर आरोप लगाया कि वो अनाज की कालाबाजारी करते है और खराब अनाज हम गरीबों के बीच बांटने का काम करतें है. लोगों ने उन पर कार्रवाई करने की मांग की है. जाम को हटाने के लिए जानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाकर रोड से हटाया गया.
मनमानी से आम लोग परेशान
पटना में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की मनमानी से आम लोग परेशान हैं. लेकिन प्रशाशन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. जिससे पीडीएस दुकानदार अपनी मनमानी करते हैं. इसी क्रम में जानीपुर पंचायत के लोगों ने डीलर सुरेंद्र गुप्ता के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध जताया है.