पटना (मसौढ़ी): शहर के दाउदपुर नया टोला में सभी मुहल्लेवासी बांस-बल्ले के सहारे अपने घरों तक बिजली के तार ले जाने को मजबूर हैं. जिसकी वजह से सभी मुहल्लेवासी परेशान हैं. तेज हवा और आंधी-पानी होने पर बांस-बल्ला सड़क पर गिर जाने से एक बड़ी घटना होनी की आशंका बनी रहती है.
तार लगाने की मांग
इस मुहल्ले में तकरीबन तीस-चालीस घर है. सभी उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग को कई बार आवेदन लिख कर पोल और तार लगाने की मांग की है. इसके बावजूद बिजली विभाग इसकी सुधी नहीं ले रहा है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके बावजूद बिजली विभाग की उदासीनता के कारण इस योजना पर ग्रहण लगता दिख रहा है. जहां उपभोक्ता परेशान हैं और उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. ऐसे में हर घर बिजली का लक्ष्य कैसे पूरा होगा.
पोल लगाने का आश्वासन
ईटीवी भारत ने इस मामले में बिजली विभाग से गंभीरता लेने की बात कही है. जिसके बाद उन्होंने एक महीने में सभी कार्य का निष्पादन करने और वार्ड -24 में पोल लगाने का आश्वासन दिया है.