पटना: राजधानी से सटे मसौढ़ी के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों राशन उपभोक्ता जन वितरण दुकानदार से परेशान हैं, क्योंकि लगातार राशन में कटौती (Ration theft In Masaurhi) कर सभी उपभोक्ताओं को राशन दे रहे एक तरफ सरकार लगातार उन गरीबों को मुफ्त में राशन दे रही है लेकिन गरीबों के राशन के निवाले को हकमारी करने में लगे हैं. ऐसा ही एक मामला मसौढ़ी प्रखंड के भखरा गांव में देखने को मिला है जहां पर कम राशन देने के मामले को लेकर आज सैकड़ों उपभोक्ता हाथों में राशन कार्ड लेकर घंटों विरोध प्रदर्शन करते नजर आए.
ये भी पढ़ें: पटना: संविधान दिवस के मौके पर जीविका कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, लोगों को नशा मुक्ति का दिया संदेश
वहीं उपभोक्ताओं ने डीलर के दुकान पर जमकर हुआ हंगामा मचाया है. भखरा गांव के सरिता कुमारी, राजनंदन प्रसाद, सुरेश पासवान, गणेश प्रसाद ने कहा की भखरा गांव में बिरज नंदन सिंह डीलर हैं. जो हमेशा उपभोक्ताओं को कम राशन देते हैं सरकार ने 5 किलो अनाज देने का आदेश दिया है जब कि या हर महीने 1 किलो कटौती करके देता है ऐसे में यह हमारे राशन की हकमारी है. ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मामले की जांच की गुहार लगायी है.
"सरकार के दिशानिर्देश का जो अवहेलना करेंगे. उन पर कार्रवाई की जाएगी. सभी राशन उपभोक्ताओं को 5 किलो अनाज देना है. अगर वह कम दे रहे हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी." :- डॉ मुकेश कुमार,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी
ये भी पढ़ें : मसौढ़ी में गरीबों के निवाले पर हो रही हकमारी, एक साल से नहीं मिल रहा राशन