पटना: राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों शराब माफियाओं का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी शराब माफिया तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला बेउर थाना इलाके का है. जहां फुलवारी शरीफ (Phulwari Sharif) के बेतौरा गांव में स्थानीय लोगों ने ही भारी मात्रा में देसी शराब और बाइक के साथ दो लोगों को पकड़ा.
ये भी पढ़ें:सारण में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, यूपी से लाकर पटना में खपाने की थी योजना
हालांकि, दोनों युवक ग्रामीणों के चंगूल से फरार हो गये, लेकिन ग्रामीणों ने शराब और बाइक जब्त कर लिया. ग्रामीणों का कहना है कि शराब माफियाओं को पुलिस का शरण प्राप्त है और ये लोग पुलिस की मिली भगत से देसी शराब का कारोबार करते हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि दो लोगों को करीब एक सौ लीटर अवैध देसी शराब के साथ पकड़ा गया. जहां दोनों युवकों ने ग्रामीणों के ऊपर हरिजन एक्ट में केस करने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए.
इस घटना के संबंध में फुलवारी शरीफ एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि शराब माफियाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों की पहल अच्छी है. गांव के लोग पुलिस का साथ देकर शराब कारोबार को समाप्त करने में जुटे हैं और ऐसा होना भी चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की मदद करेंगे, तभी यह कारोबार समाप्त होगा.
ये भी पढ़ें:पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार