पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में बीते देर रात हरेंद्र वर्मा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Bihta) कर दी गई. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और गांव के लोगों ने सोमवार की सुबह शव को रखकर बिहटा-आरा एनएच 30 को आगजनी कर जाम कर दिया और जमकर हंगामा करने लगे. लोग हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. साथ ही मृतक के परिवार को मुआवजा देने की भी मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें- पटना में दो गुटों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग, गोलीबारी में एक की मौत
युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश: इधर सड़क जाम होने के बाद दो घंटे के बाद भी कोई वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. यहां तक कि खुद नए थानाध्यक्ष भी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद आक्रोशित लोग पुलिस के विरोध में जमकर हंगामा करने लगे. यहां तक कि लोगों ने कहा कि कल रात हुए इस घटना में भी पुलिस काफी देर से पहुंची. कई बार इसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन जब घटना समाप्त हो गई, तब पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर खानापूर्ति करने लगी.
"कल रात 7:00 बजे सिकंदरपुर गांव में बिना कोई वजह के साजिश के तहत हरेंद्र वर्मा की गोली मारकर गांव के ही मुकेश सिंह और उनके आदमियों के द्वारा हत्या कर दी गई. एकतरफा हुए इस फायरिंग में हरेंद्र वर्मा को गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो गयी. यहां तक कि कल रात में मुकेश सिंह के आदमियों के द्वारा तकरीबन 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग किया गया, लेकिन पुलिस सूचना देने के बाद भी काफी देर से पहुंची. जिसको लेकर आज हम लोगों ने हत्या में शामिल मुकेश सिंह और उसके आदमियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. साथ ही मृतक के परिवार को सरकार मुआवजा दें, ताकि उसका परिवार चल सके. मृतक युवक की चार बेटी है. मौत के बाद परिवार पूरी तरह से टूट चुका है."- रविंद्र वर्मा, मृतक के परिजन
मामले की जांच में जुटी पुलिस: गौरतलब है कि बीती रात बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में दो गुटों में मारपीट हुई. जहां एक पक्ष के द्वारा एकतरफा कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने के बाद इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गया. जिसके बाद गांव में तनाव बढ़ गया. हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से कई तरह के गोली का खोखा बरामद किया था. तो वहीं दूसरी ओर घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है. जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है.
"सिकंदरपुर गांव में बीती रात फायरिंग में एक युवक की गोली लगी., जहां इस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के पीछे गांव में जमीन का विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही घटनास्थल से मृतक के शव को बरामद किया गया है. तकरीबन 10 राउंड फायरिंग की सूचना मिली है."- सनोवर खान, बिहटा थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- पटना में युवक की हत्याः माल नहीं खरीद रहा था डीलर, एजेंसी मालिक के गुर्गों ने दुकान पर की थी फायरिंग