ETV Bharat / state

Attacked On Police In Patna: शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा - थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन आज भी प्रदेश में अवैध रूप से शराब का कारोबार और निर्माण जारी है. जिसे लेकर मद्य निषेध विभाग लगातार कार्रवाई करता दिख रहा है. हालांकि इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण हो या शराब माफिया, ये लोग पुलिस टीम पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला
शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 11:35 AM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर इलाके में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची मद्य निषेध विभाग की टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने मद्य निषेध विभाग के पुलिसकर्मियों को खदेड़-खदेड़कर पीटा. बताया जा रहा है कि इस क्रम में दारोगा सहित एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. जिन्हें इलाज के लिए नौबतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला: इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम पटना के नौबतपुर थानाक्षेत्र के रघुरामपुर भेलूरा गांव स्थित मुसहरी में मद्यनिषेध विभाग की टीम अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी. इसी बीच में ग्रामीणों ने मद्यनिषेध विभाग की टीम पर हमला कर दिया अचानक हुए हमले से मद्यनिषेध विभाग के अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए.

घायलों का चल रहा इलाजः इस हमले में मद्यनिषेध विभाग के एक दरोगा कुमार धनंजय और होमगार्ड के जवान राकेश कुमार को चोट लगी और वह घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नौबतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद विभाग की गाड़ियों पर भी आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें एक गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि थाना क्षेत्र के रघुरामपुर भेलूरा गांव में देर शाम मध निषेध विभाग की टीम अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग की टीम पर हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं. दोनों को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है.

"घटना में एक गाड़ी भी पुलिस की क्षतिग्रस्त हुई है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स में रेफर किया गया है. फिलहाल हमलावरों की पहचान में पुलिस की टीम लगी है जल्द सभी हमलावर को गिरफ्तार किया जाएगा"- प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष, नौबतपुर

पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर इलाके में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची मद्य निषेध विभाग की टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने मद्य निषेध विभाग के पुलिसकर्मियों को खदेड़-खदेड़कर पीटा. बताया जा रहा है कि इस क्रम में दारोगा सहित एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. जिन्हें इलाज के लिए नौबतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला: इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम पटना के नौबतपुर थानाक्षेत्र के रघुरामपुर भेलूरा गांव स्थित मुसहरी में मद्यनिषेध विभाग की टीम अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी. इसी बीच में ग्रामीणों ने मद्यनिषेध विभाग की टीम पर हमला कर दिया अचानक हुए हमले से मद्यनिषेध विभाग के अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए.

घायलों का चल रहा इलाजः इस हमले में मद्यनिषेध विभाग के एक दरोगा कुमार धनंजय और होमगार्ड के जवान राकेश कुमार को चोट लगी और वह घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नौबतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद विभाग की गाड़ियों पर भी आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें एक गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि थाना क्षेत्र के रघुरामपुर भेलूरा गांव में देर शाम मध निषेध विभाग की टीम अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग की टीम पर हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं. दोनों को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है.

"घटना में एक गाड़ी भी पुलिस की क्षतिग्रस्त हुई है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स में रेफर किया गया है. फिलहाल हमलावरों की पहचान में पुलिस की टीम लगी है जल्द सभी हमलावर को गिरफ्तार किया जाएगा"- प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष, नौबतपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.