पटना: आने वाले समय में बिहार में गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव (Gopalganj and Mokama By elections) होने हैं. तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. विकासशील इंसान पार्टी भी दोनों सीटों पर लड़ने के लिए ताल ठोक रही है. पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By election) को लेकर गहनता से विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बोले सहनी- बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर तैयारी, यूपी और झारखंड पर भी फोकस
गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव लड़ेगी वीआईपी: मुकेश सहनी ने पिछले दिनों अपने पटना स्थित आवास पर मोकामा विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी अधिकारियों के साथ गहन विचार विमर्श भी किया था. जहां मोकामा विधानसभा उपचुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी मोकामा विधानसभा में चुनाव के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है. बैठक में मोकामा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां एवं पार्टी की विचारधारा, नीतियों व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने तथा विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक सांगठनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. मोकामा सीट पर बाहुबली अनंत सिंह विधायक थे लेकिन आर्म्स एक्ट के मामले में 10-10 साल की सजा होने के बाद उनकी विधायकी खत्म हो गई है.
'बोचहां उपचुनाव में भी हमारी पार्टी को कम आंका जा रहा था, लेकिन हमारी पार्टी 18 प्रतिशत से ज्यादा मत लाई. चुनाव बाहुबली या कोई व्यक्ति नहीं जीतता बल्कि जनता जिसे समर्थन देती है, वह पार्टी विजयी होती है'- मुकेश सहनी, अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी
दो सीटों पर होंगे उपचुनाव: वहीं, गोपालगंज सदर से बीजेपी के सुभाष सिंह विधायक थे लेकिन पिछले दिनों उनका लंबी बीमारी के बाद दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था. दोनों सीटों पर जल्द ही चुनाव होना तय है. बदली परिस्थिति में बिहार में जेडीयू और आरजेडी की सरकार है, जबकि बीजेपी सत्ता से बाहर है. वहीं मुकेश सहनी फिलहाल किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. गोपालगंज में निषाद वोटरों की संख्या बीस हजार से ऊपर है. यही वजह है कि खुद मुकेश सहनी हाल फिलहाल में गोपालगंज का दौरा भी कर चुके हैं. उनको उम्मीद है कि नतीजे उनके पक्ष में आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बोले मुकेश सहनी- BJP को निषादों की हाय लगी, नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल