पटना: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कल यानि 13 नवंबर को महागठबंधन का धरना प्रदर्शन है. इसमें कितनी पार्टियां शामिल होंगी इसे लेकर संस्पेंस बरकरार है. आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में होने वाले धरना प्रदर्शन में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने शामिल नहीं होने का संकेत दे दिया है.
हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि हम पहले से ही महागठबंधन धर्म का पालन करते हुए साथ देते आ रहे हैं. लेकिन इस बार जबतक महागठबंधन में कॉर्डिनेशन कमेटी नहीं बनेगी तबतक हम महागठबंधन का साथ नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि हमारी इस मांग का वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी समर्थन किया है.
कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग
बता दें कि हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने रविवार को साफ कर दिया कि वे अभी महागठबंधन से अलग नहीं हैं पर इसे मजबूत करने के लिए कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन जल्द चाहते हैं. मांझी ने कहा कि यदि कोआर्डिनेशन कमेटी के गठन के लिए पहल होगी तो उनकी पार्टी 13 नवंबर को होने वाले महागठबंधन के महाधरना में शामिल हो सकेगी. लेकिन 13 नवंबर से पहले महागठबंधन के घटक दलों को इस बाबत फैसला लेना होगा.