ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'कभी भी गिर सकती है नीतीश सरकार..' विजय सिन्हा ने बताया इसका कारण

"सरकार कभी भी गिर सकती है. इसलिए सभी विभागों में लूट खसोट मची है. सभी एक सूत्री अभियान में लगे हैं कि जितना हो सके वसूली कर ली जाए. नीतीश कितना भी विभागों का निरीक्षण कर लें, जीरो टॉलरेंस की बात फेल हो चुकी है." पटना नगर निगम कर्मियों की हड़ताल पर विजय सिन्हा ने नीतीश और तेजस्वी को घेरा.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2023, 4:14 PM IST

विजय सिन्हा का बड़ा दावा

पटना: राजधानी पटना में त्राहिमाम जैसी स्थित है. नगर निगम कर्मी हड़ताल पर हैं और पटना में कूड़े का अंबार लगता जा रहा है. हड़ताल खत्म करने की दिशा में सरकार के स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. ऐसे में भाजपा ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पढ़ें- Sweepers Strike In Patna: सफाई कार्य में लगे कर्मियों पर हमला, नगर आयुक्त ने कहा दर्ज करायी जाएगी प्राथमिकी

नगर निगम कर्मियों की हड़ताल का 6वां दिन: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास पांच विभाग है. नगर विकास विभाग के मंत्री भी तेजस्वी यादव हैं. नगर निगम कर्मियों की हड़ताल की वजह से राजधानी पटना अस्त व्यस्त है और चारों तरफ कूड़े का अंबार लगा हुई है. लगातार छठे दिन भी निगम कर्मी हड़ताल पर डटे हैं. हड़ताल के कारण राजधानी पटना में सफाई का कार्य पूरी तरह बाधित है.

'उपमुख्यमंत्री का विभाग लूट का अड्डा'-विजय सिन्हा: राज्य के अंदर बढ़ रहे डेंगू के मामले ने भी सरकार की चिंता बढ़ा दी है. भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने हालात पर चिंता व्यक्त की है. विजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव नगर विकास विभाग के मंत्री हैं, लेकिन सरकार के स्तर पर कोई पहल नहीं हो रही है. पटना में कूड़े का अंबार लग गया है. उपमुख्यमंत्री का विभाग लूट का अड्डा बन चुका है. प्रत्येक विभाग से हर रोज करोड़ों रुपए की वसूली हो रही है. बढ़ रहे डेंगू के मामले की भी चिंता सरकार को नहीं है. आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं.

"नगर विकास हो या स्वास्थ्य हो, तमाम विभागों में वसूली का खेल चल रहा है. ट्रांसफर पोस्टिंग में तो वसूली की गई ही. अब हर तरह के छोटे-छोटे टेंडर में भ्रष्टाचार व्याप्त है. आउटसोर्सिंग कंपनी से भी वसूली होती है. मामले की उच्चस्तरीय जांच की हमने मांग की है. डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. कोई देखने वाला नहीं है."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

विजय सिन्हा का बड़ा दावा

पटना: राजधानी पटना में त्राहिमाम जैसी स्थित है. नगर निगम कर्मी हड़ताल पर हैं और पटना में कूड़े का अंबार लगता जा रहा है. हड़ताल खत्म करने की दिशा में सरकार के स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. ऐसे में भाजपा ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पढ़ें- Sweepers Strike In Patna: सफाई कार्य में लगे कर्मियों पर हमला, नगर आयुक्त ने कहा दर्ज करायी जाएगी प्राथमिकी

नगर निगम कर्मियों की हड़ताल का 6वां दिन: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास पांच विभाग है. नगर विकास विभाग के मंत्री भी तेजस्वी यादव हैं. नगर निगम कर्मियों की हड़ताल की वजह से राजधानी पटना अस्त व्यस्त है और चारों तरफ कूड़े का अंबार लगा हुई है. लगातार छठे दिन भी निगम कर्मी हड़ताल पर डटे हैं. हड़ताल के कारण राजधानी पटना में सफाई का कार्य पूरी तरह बाधित है.

'उपमुख्यमंत्री का विभाग लूट का अड्डा'-विजय सिन्हा: राज्य के अंदर बढ़ रहे डेंगू के मामले ने भी सरकार की चिंता बढ़ा दी है. भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने हालात पर चिंता व्यक्त की है. विजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव नगर विकास विभाग के मंत्री हैं, लेकिन सरकार के स्तर पर कोई पहल नहीं हो रही है. पटना में कूड़े का अंबार लग गया है. उपमुख्यमंत्री का विभाग लूट का अड्डा बन चुका है. प्रत्येक विभाग से हर रोज करोड़ों रुपए की वसूली हो रही है. बढ़ रहे डेंगू के मामले की भी चिंता सरकार को नहीं है. आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं.

"नगर विकास हो या स्वास्थ्य हो, तमाम विभागों में वसूली का खेल चल रहा है. ट्रांसफर पोस्टिंग में तो वसूली की गई ही. अब हर तरह के छोटे-छोटे टेंडर में भ्रष्टाचार व्याप्त है. आउटसोर्सिंग कंपनी से भी वसूली होती है. मामले की उच्चस्तरीय जांच की हमने मांग की है. डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. कोई देखने वाला नहीं है."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.