पटना: आरजेडी की विधायक किरण देवी के कई ठिकानों पर आज सुबह से सीबीआई की रेड जारी है. कहा जा रहा है कि अवैध खनन और अन्य कई मामलों में सीबीआई के पास ठोस प्रमाण है, जिसके आधार पर यह छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी को लेकर राजनीति जोरों पर है. एक तरफ जहां महागठबंधन के नेता इसे बीजेपी की बदले की भावना की कार्रवाई बता रही है तो वहीं बीजेपी नेता इसे लालू यादव के जमीन के बदले नौकरी और अवैध बालू खनन में संलिप्ता की कारवाई बता रही है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने किरण देवी के आवास पर सीबीआई रेड पर कहा कि जो भ्रष्ट है वह परेशान होंगे ही, जो ईमानदारी से रह रहे होंगे उनको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
सीबीआई रेड पर विजय सिन्हा की प्रतिक्रिया: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने महागठबंधन के उस आरोप का खंडन किया है जिसमें महागठबंधन के नेता लगातार ये आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी यह कार्रवाई बदले की भावना से करवा रही है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह सभी करवाई संवैधानिक जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही है. भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाने में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए. यह कोई राजनीति नहीं हो रही है. सीबीआई हो या ईडी यह सभी एक संवैधानिक संस्था है. यह अपने अपने कर्तव्य और कार्यों का निर्वहन करते हैं. जो गलत होगा उन पर कार्रवाई होगी जो गलत नहीं होगा, उसे किसी तरह की कार्रवाई से डरने की जरूरत नहीं है.
"जो भ्रष्ट हैं, परेशान होंगे. जो ईमानदारी से रह रहे हैं उनको कोई परेशानी नहीं होगी. संवैधानिक संस्था अपना काम करती है. भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाने के लिए सहयोग करना चाहिए."- विजय सिन्हा,नेता प्रतिपक्ष
'तेजस्वी यादव करते हैं तुष्टिकरण की राजनीति': बाबा बागेश्वर के कथा अयोजनकर्ताओं द्वारा तेजस्वी यादव को निमंत्रण दिया गया था, जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने कल स्पष्ट कर दिया था कि वह इस तरह के किसी भी कार्यक्रम में नहीं जाएंगे. इस पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि जिन लोगों को अपने संस्कृतिक पर गर्व नहीं है, तुष्टिकरण और वोट की राजनीति के लिए जो लोग अपनी सांस्कृतिक विरासत का भी अपमान करने से नहीं चूकते हैं, सत्य सनातन के संतानों का अपमान और उसके भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं, आस्थाओं पर चोट करते हैं, यह लोग सत्ता प्राप्ति के लिए किस हद तक गिर सकते हैं, इससे साफ झलकता है. लेकिन मैं आपको बता दूं कि बिहार की जनता ऐसे अवसरवादी लोगों को सबक सिखाएगी. इस तरह के मानसिकता 21वीं सदी के भारत में नहीं चलेगी.
RJD MLA के यहां CBI का छापा: आरजेडी की विधायक किरण देवी के पैतृक आवास अंगिआंव सहित कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है. इसके अलावा उनके पटना आवास से लेकर नोएडा के ठिकानों पर भी रेड पड़ा है. किरण देवी के पति पूर्व आरजेडी विधायक अरुण यादव बड़े बालू कारोबारी हैं. इन दोनों के अलावा सांसद प्रेमचंद गुप्ता के दिल्ली और एनसीआर ठिकानों पर छापा मारा गया. वहीं छापेमारी की खबर सामने आने के बाद से आरजेडी के नेता केंद्र सरकार पर हमलावर है. विजय कुमार सिन्हा ने उन्हीं हमलों का जवाब दिया है.