ETV Bharat / state

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने विजय सिन्हा.. परिषद के लिए सम्राट चौधरी को जिम्मेदारी - ईटीवी भारत न्यूज

BJP Leader Vijay Sinha बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. वहीं, सम्राट चौधरी को विधान परिषद में विरोधी दल का नेता नियुक्त किया गया है. इसकी घोषणा बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने की है. पढ़ें पूरी खबर..

विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी
विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 7:18 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 9:05 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्‍हा होंगे (Vijay Sinha became Leader of Opposition). वहीं विधान परिषद में नेता विरोधी दल की जिम्मेदारी सम्राट चौधरी (BJP Leader Samrat Choudhary) को दी गयी है. इस बात का कयास पहले ही लगाया जा रहा था कि विजय सिन्हा को बीजेपी नेता प्रतिपक्ष बनाएगी.

ये भी पढ़ें-Bihar Floor Test.. बिहार विधानसभा में विश्वासमत ध्वनिमत से पारित

सम्राट चौधरी चुने गए विरोधी दल के नेता: विजय सिन्हा के पास जिस प्रकार से सदन का उनका अनुभव है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर वार करते हैं, उनको बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. बात अगर सम्राट चौधरी करें तो वह भी सदन में अपनी बात को प्रमुखता से रखते रहे हैं. ऐसे में उन्हें भी बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. इसकी घोषणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने की.

कौन हैं सम्राट चौधरी: सम्राट चौधरी भाजपा के नेता हैं और वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. महागठबंधन सरकार बनने से पहले वो एनडीए की सरकार में पंचायती राज्य मंत्री थे. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उन्हें बीजेपी की ओर से विधान परिषद में विरोधी दल का नेता नियुक्त किया गया है.

कौन हैं विजय सिन्हा: विजय सिन्हा लखीसराय से पिछले तीन विधानसभा चुनाव से लगातार जितते आ रहे हैं. 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए सरकार में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था. बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए से नाता तोड़ते हुए महागठबंधन से मिलकर अपनी सरकार बना ली. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन अपने पद से इस्तीफा दे दिया. विजय सिन्हा अब विधानसभा में विरोधी दल के नेता के रुप में विपक्ष की आवाज को मुखर करेंगे.

ये भी पढ़ें-बोले तारकिशोर.. क्रिज पर एक साइड नीतीश बैटिंग करते रहते हैं.. दूसरे खिलाड़ी को रनआउट कराते हैं

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्‍हा होंगे (Vijay Sinha became Leader of Opposition). वहीं विधान परिषद में नेता विरोधी दल की जिम्मेदारी सम्राट चौधरी (BJP Leader Samrat Choudhary) को दी गयी है. इस बात का कयास पहले ही लगाया जा रहा था कि विजय सिन्हा को बीजेपी नेता प्रतिपक्ष बनाएगी.

ये भी पढ़ें-Bihar Floor Test.. बिहार विधानसभा में विश्वासमत ध्वनिमत से पारित

सम्राट चौधरी चुने गए विरोधी दल के नेता: विजय सिन्हा के पास जिस प्रकार से सदन का उनका अनुभव है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर वार करते हैं, उनको बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. बात अगर सम्राट चौधरी करें तो वह भी सदन में अपनी बात को प्रमुखता से रखते रहे हैं. ऐसे में उन्हें भी बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. इसकी घोषणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने की.

कौन हैं सम्राट चौधरी: सम्राट चौधरी भाजपा के नेता हैं और वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. महागठबंधन सरकार बनने से पहले वो एनडीए की सरकार में पंचायती राज्य मंत्री थे. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उन्हें बीजेपी की ओर से विधान परिषद में विरोधी दल का नेता नियुक्त किया गया है.

कौन हैं विजय सिन्हा: विजय सिन्हा लखीसराय से पिछले तीन विधानसभा चुनाव से लगातार जितते आ रहे हैं. 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए सरकार में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था. बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए से नाता तोड़ते हुए महागठबंधन से मिलकर अपनी सरकार बना ली. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन अपने पद से इस्तीफा दे दिया. विजय सिन्हा अब विधानसभा में विरोधी दल के नेता के रुप में विपक्ष की आवाज को मुखर करेंगे.

ये भी पढ़ें-बोले तारकिशोर.. क्रिज पर एक साइड नीतीश बैटिंग करते रहते हैं.. दूसरे खिलाड़ी को रनआउट कराते हैं

Last Updated : Aug 24, 2022, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.