पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बजट पूर्व तैयारी को लेकर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से बजट को लेकर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश (Vijay Kumar Choudhary instructed to prepare report ) दिया. केंद्रीय बजट 2023-24 के पहले राज्यों के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री की बैठक नवंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में प्रस्तावित है. इसको लेकर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सभी विभागों के साथ सचिवालय के सभागार में बैठक की.
ये भी पढ़ेंः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर कांग्रेस की बैठक, कहा- जनहित के मुद्दे उठाने के लिए हम अकेले ही काफी
वित्त मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठकः वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बैठक में केंद्र प्रायोजित योजनाओं और केंद्र से प्राप्त होने वाली राशि में कमी तथा कार्यान्वयन के क्रम में आ रही कठिनाइयों एवं विसंगतियों पर भी विमर्श किया गया. बैठक में वित्त मंत्री द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय बजट में राज्य की अपेक्षाओं को सिलसिलेवार ढंग से रखने हेतु तार्किक एवं आंकड़ों के माध्यम से प्रतिवेदन तैयार करने तथा यह प्रतिवेदन यथाशीघ्र वित्त विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
सभी विभागों के प्रतिनिधि हुए शामिलः बैठक में अपर सचिव वित्त विभाग, योजना और विकास विभाग, शिक्षा विभाग, सचिव वित्त विभाग, सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, सहकारिता विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए.