ETV Bharat / state

Opposition Unity: स्टालिन से मिलने क्यों नहीं गए नीतीश? विजय चौधरी ने बताई ये वजह - मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य ठीक नहीं

विपक्षी दलों की बैठक से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमिलनाडु जाकर सीएम स्टालिन को इसमें आने का आमंत्रण देना चाहते थे, लेकिन आखिरी समय में नीतीश कुमार का दौरा रद्द करना पड़ा. विजय कुमार चौधरी ने इसके पीछे का कारण शारीरिक अस्वस्थता को बताया है.

Nitish Tamil Nadu Visit Canceled
Nitish Tamil Nadu Visit Canceled
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 2:53 PM IST

विजय कुमार चौधरी का बयान

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के निमंत्रण पर आज चेन्नई जाने वाले थे, लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया. इसको लेकर कई तरह के कयास लगने लगे, लेकिन जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अस्वस्थ हो गए हैं. अस्वस्थ होने के कारण ही उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया.

पढ़ें- Opposition Unity: आज स्टालिन से नहीं मिलेंगे नीतीश कुमार, आखिरी वक्त में तमिलनाडु दौरा रद्द.. तेजस्वी गए चेन्नई

बोले विजय चौधरी- 'सीएम का स्वास्थ्य ठीक नहीं': विजय चौधरी ने कहा कोई भी कभी भी अस्वस्थ हो सकता है और मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से बातचीत कर उनको सारी स्थिति के बारे में जानकारी दे दी है. इसलिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. असल में 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने जा रही है और यह कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें भी पटना आने का न्योता देंगे.

"मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. शारिरीक असस्वस्था के कारण दौरा रद्द करना पड़ा. इस संबंध में उन्होंने तमिलनाडु के सीएम से बात कर ली है."- विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार

तेजस्वी यादव और संजय झा गए चेन्नई: कई राज्यों के मुख्यमंत्री से नीतीश कुमार ने पहले मिलकर विपक्षी एकजुटता की बैठक में आने का न्योता दिया था, लेकिन स्टालिन से मिलने नहीं जा पाए थे. इससे पहले स्टालिन के जन्मदिन पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही गए थे.

अचानक रद्द हुआ नीतीश कुमार का दौरा: ऐसे तो कार्यक्रम स्टालिन की ओर से आयोजित किया गया था जिसमें नीतीश कुमार को आमंत्रण दिया गया था, लेकिन इसी कार्यक्रम के बहाने नीतीश कुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें विपक्षी दलों की बैठक में आने का न्योता भी दे देते. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई थी.

मुख्यमंत्री के विशेष सुरक्षा बल को भी लगाया गया था लेकिन अचानक सभी को हटा लिया गया और उसी समय से यह कयास लगने लगे कि मुख्यमंत्री नहीं जाएंगे. अब विजय चौधरी ने उस पर सफाई भी दे दी है. ऐसे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा चेन्नई गए हैं.

विजय कुमार चौधरी का बयान

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के निमंत्रण पर आज चेन्नई जाने वाले थे, लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया. इसको लेकर कई तरह के कयास लगने लगे, लेकिन जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अस्वस्थ हो गए हैं. अस्वस्थ होने के कारण ही उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया.

पढ़ें- Opposition Unity: आज स्टालिन से नहीं मिलेंगे नीतीश कुमार, आखिरी वक्त में तमिलनाडु दौरा रद्द.. तेजस्वी गए चेन्नई

बोले विजय चौधरी- 'सीएम का स्वास्थ्य ठीक नहीं': विजय चौधरी ने कहा कोई भी कभी भी अस्वस्थ हो सकता है और मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से बातचीत कर उनको सारी स्थिति के बारे में जानकारी दे दी है. इसलिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. असल में 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने जा रही है और यह कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें भी पटना आने का न्योता देंगे.

"मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. शारिरीक असस्वस्था के कारण दौरा रद्द करना पड़ा. इस संबंध में उन्होंने तमिलनाडु के सीएम से बात कर ली है."- विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार

तेजस्वी यादव और संजय झा गए चेन्नई: कई राज्यों के मुख्यमंत्री से नीतीश कुमार ने पहले मिलकर विपक्षी एकजुटता की बैठक में आने का न्योता दिया था, लेकिन स्टालिन से मिलने नहीं जा पाए थे. इससे पहले स्टालिन के जन्मदिन पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही गए थे.

अचानक रद्द हुआ नीतीश कुमार का दौरा: ऐसे तो कार्यक्रम स्टालिन की ओर से आयोजित किया गया था जिसमें नीतीश कुमार को आमंत्रण दिया गया था, लेकिन इसी कार्यक्रम के बहाने नीतीश कुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें विपक्षी दलों की बैठक में आने का न्योता भी दे देते. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई थी.

मुख्यमंत्री के विशेष सुरक्षा बल को भी लगाया गया था लेकिन अचानक सभी को हटा लिया गया और उसी समय से यह कयास लगने लगे कि मुख्यमंत्री नहीं जाएंगे. अब विजय चौधरी ने उस पर सफाई भी दे दी है. ऐसे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा चेन्नई गए हैं.

Last Updated : Jun 20, 2023, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.