ETV Bharat / state

Patna Opposition Meeting: 'विपक्षी दलों में से जो भी PM बनेगा नरेंद्र मोदी से होगा बेहतर'- विजय चौधरी - विपक्षी दलों का दूल्हा कौन

विपक्षी एकजुटता को लेकर 23 जून को विपक्षी दलों की पटना में बैठक होने जा रही है. मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली बैठक में 17 से 18 दल के नेता शामिल होंगे. बीजेपी पूछ रही है विपक्षी दलों में दूल्हा कौन है जदयू के नेता ने इस पर पलटवार किया है.

विजय चौधरी
विजय चौधरी
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 8:12 PM IST

विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री.

पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार 23 जून को भाजपा विरोधी दलों के नेताओं की बैठक होने वाली है. इसको लेकर बिहार का सियासी तापमान गरमा गया है. एक ओर जहां एनडीए के नेता विपक्षी एकता के लिए हो रही बैठक को पहले से फ्लॉप बता रहे हैं, वहीं महागठबंधन के नेता इस बैठक को लेकर आशान्वित दिख रहे हैं. एनडीए नेताओं के बयान पर पलटवार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Opposition Meeting in Patna : 'समय की जरूरत विपक्षी दलों की महा बैठक, पर खींचतान अब भी जारी'

"बीजेपी परेशान है कि विपक्ष का दूल्हा कौन है या प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन है तो हम इतना जरूर बता देते हैं कि विपक्षी दलों से जो भी नेता प्रधानमंत्री बनेगा वह वर्तमान प्रधानमंत्री से बेहतर होगा. पहले हम लोग प्रधानमंत्री का पद खाली करवा लेंगे"- विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री

बीजेपी परेशान हैः विपक्षी एकता की बैठक से पहले बीजेपी के नेता लगातार यह कह रहे हैं कि पीएम पद के लिए वैकेंसी नहीं वहीं एक महागठबंधन के नेताओं से एक सवाल भी पूछ रहे हैं कि विपक्षी दलों में दूल्हा कौन होगा. इस पर जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बीजेपी परेशान है कि विपक्ष का दूल्हा कौन है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों से जो भी नेता प्रधानमंत्री बनेगा वह वर्तमान प्रधानमंत्री से बेहतर होगा.


प्रधानमंत्री पद के दावेदारः नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं इस पर विजय चौधरी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. उन्होंने इस सवाल को बीजेपी के एजेंडा वाला सवाल बताया. यह पूछने पर कि ललन सिंह ने कहा है नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के दावेदार नहीं हैं, इस पर विजय चौधरी ने कहा कि यह बात तो खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा है कि 'हम प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं. हमारी एक ही इच्छा है कि विपक्षी दल एक साथ हो जाए तो बीजेपी सत्ता से बाहर जाएगी'.

विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री.

पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार 23 जून को भाजपा विरोधी दलों के नेताओं की बैठक होने वाली है. इसको लेकर बिहार का सियासी तापमान गरमा गया है. एक ओर जहां एनडीए के नेता विपक्षी एकता के लिए हो रही बैठक को पहले से फ्लॉप बता रहे हैं, वहीं महागठबंधन के नेता इस बैठक को लेकर आशान्वित दिख रहे हैं. एनडीए नेताओं के बयान पर पलटवार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Opposition Meeting in Patna : 'समय की जरूरत विपक्षी दलों की महा बैठक, पर खींचतान अब भी जारी'

"बीजेपी परेशान है कि विपक्ष का दूल्हा कौन है या प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन है तो हम इतना जरूर बता देते हैं कि विपक्षी दलों से जो भी नेता प्रधानमंत्री बनेगा वह वर्तमान प्रधानमंत्री से बेहतर होगा. पहले हम लोग प्रधानमंत्री का पद खाली करवा लेंगे"- विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री

बीजेपी परेशान हैः विपक्षी एकता की बैठक से पहले बीजेपी के नेता लगातार यह कह रहे हैं कि पीएम पद के लिए वैकेंसी नहीं वहीं एक महागठबंधन के नेताओं से एक सवाल भी पूछ रहे हैं कि विपक्षी दलों में दूल्हा कौन होगा. इस पर जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बीजेपी परेशान है कि विपक्ष का दूल्हा कौन है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों से जो भी नेता प्रधानमंत्री बनेगा वह वर्तमान प्रधानमंत्री से बेहतर होगा.


प्रधानमंत्री पद के दावेदारः नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं इस पर विजय चौधरी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. उन्होंने इस सवाल को बीजेपी के एजेंडा वाला सवाल बताया. यह पूछने पर कि ललन सिंह ने कहा है नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के दावेदार नहीं हैं, इस पर विजय चौधरी ने कहा कि यह बात तो खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा है कि 'हम प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं. हमारी एक ही इच्छा है कि विपक्षी दल एक साथ हो जाए तो बीजेपी सत्ता से बाहर जाएगी'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.