पटना: जहां नए साल के जश्न में पूरा पटना डूबा हुआ था, वहीं देर रात दो गुटों के बीच झड़प (Fight Between Two Groups In Patna) हो गयी. मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Patna Viral Video) हो रहा है. दरअसल, एक जनवरी की रात जेपी पथ पर युवकों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते-देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया. ऐसे में एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के एक युवक की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें: नवादा में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट, 4 लोग घायल.. मुखिया पर हमले का आरोप
युवक गंभीर रूप से घायल: जानकारी के मुताबिक युवकों का दो गुट नए साल का जश्न मनाने के लिए जेपी पथ पहुंचा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया. थोड़ी देर में ही मामला तूल पकड़ लिया और एक पक्ष के युवकों ने अपनी कार से लाठी और लॉड निकाल लिए. इसके बाद एक युवक की पिटाई करने लगे. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को तब तक पीटा गया, जब तक कि वह लहूलूहान होकर सड़क पर नहीं गिर गया.
"घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक के होश में आने के बाद उसका बयान दर्ज कर फरार युवकों की तलाश की जा रही है. फिलहाल इस मामले में अब तक किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है" -राजकुमार पांडेय, थानाध्यक्ष, दीघा
घटना का वीडियो वायरल: मामले की सूचना स्थानीय दीघा पुलिस को दी गयी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची पिटाई करने वाले ग्रुप के युवक मौके से फरार हो चुके थे. पुलिस घायल युवक को सड़क से उठकार अस्पताल ले गई. जहां इलाज के बाद युवक को होश आया. इसके बाद पीड़ित का बयान पुलिस ने दर्ज किया. इस बीच मारपीट की इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल, मामले में अब तक किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की है.
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.