ETV Bharat / state

बिहार की सड़कों पर अब नहीं चलेंगी दूसरे राज्यों से खरीदी गई गाड़ियां- उपमुख्यमंत्री - रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि कोई राज्य वाहनों पर लगने वाले टैक्स में कटौती नहीं करेगा. ऐसा करने से राज्य और केंद्र सरकारों को रेवेन्यू का भारी नुकसान होगा.

पटना
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 11:48 AM IST

पटना: बिहार सरकार ने निर्णय लिया है कि दूसरे राज्यों से खरीदी गई गाड़ियां प्रदेश की सड़कों पर नहीं चलेगी. इस पर जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि झारखंड में वाहन निबंधन का शुल्क बिहार के अपेक्षा कम है. लोग वहां से गाड़ी खरीद कर यहां चला रहे हैं, जो कि गैरकानूनी है. अब अन्य राज्यों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर कराने के बाद ही यहां चला सकेंगे.

बैठक के बाद सुशील मोदी ने मीडिया से बात की

'बिहार में वाहनों की बिक्री में कमी नहीं'
दरअसल देशभर में वाहनों की बिक्री में आई गिरावट को लेकर मंगलवार को उपमुख्यमंत्री ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक के बाद मीड़िया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुल मिला कर देखें तो बिहार में गाड़ियों की बिक्री में गिरावट नहीं आई है. सिर्फ छोटे वाहनों की बिक्री में थोड़ी कमी आई है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से गाड़ियों में अत्याधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं. अब इंश्योरेंस भी पांच साल का हो रहा है, इन सब से वाहनों के दाम बढ़े हैं.

पटना
बैठक में लोगों के साथ चर्चा करते उपमुख्यमंत्री

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अलगे साल अप्रैल माह से बाजार में बीएस-6 गाड़ियां आने वाली है. अभी बीएस-4 गाड़ियां चल रही है. इसे लेकर भी लोगों में भ्रम है. लोग सोच रहे हैं और कुछ दिन रुककर बीएस-6 गाड़ी ही खरीदेंगे. उन्होंने कहा कि बिक्री में कमी आने का ये भी एक बड़ा कारण है.

कम नहीं होंगे टैक्स- उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि 20 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होनी है. लोगों को उम्मीद है कि इस बैठक में वाहनों पर लगने वाले 28% टैक्स को घटाकर 18% करने का निर्णय लिया जा सकता है. जिससे गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी. लेकिन कोई भी राज्य ऐसा नहीं करेगा. क्योंकि टैक्स में कटौती करने से राज्य और केंद्र सरकारों के रेवेन्यू में 40 से 45 हजार करोड़ रुपये तक की कमी आ जाएगी.

पटना: बिहार सरकार ने निर्णय लिया है कि दूसरे राज्यों से खरीदी गई गाड़ियां प्रदेश की सड़कों पर नहीं चलेगी. इस पर जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि झारखंड में वाहन निबंधन का शुल्क बिहार के अपेक्षा कम है. लोग वहां से गाड़ी खरीद कर यहां चला रहे हैं, जो कि गैरकानूनी है. अब अन्य राज्यों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर कराने के बाद ही यहां चला सकेंगे.

बैठक के बाद सुशील मोदी ने मीडिया से बात की

'बिहार में वाहनों की बिक्री में कमी नहीं'
दरअसल देशभर में वाहनों की बिक्री में आई गिरावट को लेकर मंगलवार को उपमुख्यमंत्री ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक के बाद मीड़िया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुल मिला कर देखें तो बिहार में गाड़ियों की बिक्री में गिरावट नहीं आई है. सिर्फ छोटे वाहनों की बिक्री में थोड़ी कमी आई है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से गाड़ियों में अत्याधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं. अब इंश्योरेंस भी पांच साल का हो रहा है, इन सब से वाहनों के दाम बढ़े हैं.

पटना
बैठक में लोगों के साथ चर्चा करते उपमुख्यमंत्री

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अलगे साल अप्रैल माह से बाजार में बीएस-6 गाड़ियां आने वाली है. अभी बीएस-4 गाड़ियां चल रही है. इसे लेकर भी लोगों में भ्रम है. लोग सोच रहे हैं और कुछ दिन रुककर बीएस-6 गाड़ी ही खरीदेंगे. उन्होंने कहा कि बिक्री में कमी आने का ये भी एक बड़ा कारण है.

कम नहीं होंगे टैक्स- उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि 20 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होनी है. लोगों को उम्मीद है कि इस बैठक में वाहनों पर लगने वाले 28% टैक्स को घटाकर 18% करने का निर्णय लिया जा सकता है. जिससे गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी. लेकिन कोई भी राज्य ऐसा नहीं करेगा. क्योंकि टैक्स में कटौती करने से राज्य और केंद्र सरकारों के रेवेन्यू में 40 से 45 हजार करोड़ रुपये तक की कमी आ जाएगी.

Intro:बिहार सरकार ने निर्णय लिया है कि बहुत जल्द ही दूसरे राज्यों के वाहन राज्य में नहीं चलेंगे। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वाहन की बिक्री में आई गिरावट पर बैठक की। बैठक में राज्य के कई बड़े मोटर डीलर मौजूद थे। मोदी ने कहा कि बहुत जल्द बिहार में अन्य राज्यों के वाहन के चलने पर रोक लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में झारखंड में वाहन निबंधन का शुल्क बहुत कम है। सरकार बहुत जल्द इन वाहनों के चलने पर रोक लगाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राज्यों के वाहन का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करने के बाद ही बिहार में चलेंगे वाहन।


Body:मोटर सेक्टर में आई भारी मंदी पर उन्होंने कहा कि चार पहिए वाहन में सुरक्षा की दृष्टि से कई मॉडल आ गए हैं जो काफी महंगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 20 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होनी है। बैठक में वाहनों पर लगने वाले 28% टैक्स को घटाकर 18 % करने की उम्मीद व्यापारी और ग्राहक कर रहे। लेकिन टैक्स में कटौती करने पर राज्य और देश में 40 से 45 हजार करोड़ के रेवेन्यू की कमी आ जाएगी। इसलिए टैक्स में कमी नहीं होनी चाहिए।


Conclusion:उन्होंने माना कि चार पहिया वाहन की बिक्री में कुछ कमी जरूर आई है । लेकिन कुछ महीनों में इसका बाजार ठीक हो जाएगा। मोदी का मानना है कि तीन पहिया और दुपहिया वाहन की बिक्री में कोई खास गिरावट नहीं आई है बल्कि इलेक्ट्रॉनिक और ई रिक्शा जिससे वाहनों की बिक्री बढ़ी है। उप मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी वाहन विक्रेताओं से बाजार की मंदी पर बातचीत की। बैठक में कई वाहन विक्रेताओं ने 60% बिक्री में गिरावट की बात कही। राज्य के एक प्रतिष्ठित मोटर डीलर ने यहां तक का पिछले 18 साल में इतनी बड़ी मंदी नहीं आई ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.