पटना: जिले में पहले चरण के चुनाव की तैयारियों को लेकर अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी ने मतदानकर्मियों को वाहनों के सभी क्लस्टर सेंटरों पर भेजने का कार्य किया जा रहा है. वहीं 28 अक्टूबर को पालीगंज और विक्रम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान करने की तैयारी पूरी कर ली गई है.
तीन चरणों में चुनाव संपन्न
बिहार में विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में होना है. वहीं पहले चरण में 71 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव किया जाना है, जिसमें पालीगंज और विक्रम विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है. पटना से सटे पालीगंज, विक्रम विधानसभा क्षेत्र जो वर्षों से नक्सलियों का गढ़ रहा है. वहीं शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष, मतदान कराना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है.
आवंटित क्लस्टर सेंटर पर जाने की अपील
पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों और वाहनों के लिए पारस नाथ कुशवाहा महाविद्यालय अछुआ में कैम्प बनाया गया है, जहां मतदान कार्य के लिए जप्त वाहनों की चालकों के ठहरने और मतदानकर्मियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की मुक्कमल व्यवस्था की गई है. सोमवार की सुबह से देर रात तक अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में सभी चुनाव कर्मी को मतदान केन्द्र क्लस्टर सेंटर तक वाहनों से भेजने का कार्य किया जा रहा. वहीं चुनाव अधिकारी माइक के माध्यम से लोगों को वाहनों से अपने-अपने आवंटित क्लस्टर सेंटर पर जाने की अपील कर रहे हैं.
निर्देशों का सख्ती से पालन
पालीगंज निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में 405 मतदान केंद्र बनाए गए है. वहीं पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में 25 प्रत्याशी मैदान में डटे है. इन सभी मतदान केंद्रों पर देर रात तक मतदानकर्मियों को भेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश का सख्ती से पालन किया जाएगा. वहीं मतदाताओं को निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान करने के लिए अनुमंडल प्रशासन कटिबद्ध है. सभी मतदान बूथों पर सीआरपी, बीएसफ की जवानों को लगाया गया है, जिससे मतदाता भयमुक्त मतदान कर सके. इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी लगाया जाएगा.