पटना: बढते कोरोना संक्रमण को लेकर हर तबका परेशान है. गांव हो या शहर हर जगह करोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. चारो तरफ करोना के कहर से हाहाकार मची हुई है. हर घंटे एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिल रही है. जिससे गांव से लेकर शहर में लोग दहशत में हैं. सभी व्यवसाय मंद पड़ गई है. ऐसे में पटना के ग्रामीण इलाकों में सब्जी उगाने वाले किसान इन दिनों बहुत ही परेशान दिख रहे हैं. ये महामारी उन लोगों के लिए आफत बन गई है.
इसे भी पढ़े: जब सीवान में शहाबुद्दीन की कोठी पर तेजाब से नहला दिए गए थे चंदा बाबू के दो बेटे
खेतों में सब्जियां रखने को मजबूर हैं किसान
खेतों में किसान अपनी सब्जियों को रखने को मजबूर हैं. किसान बता रहे हैं कि बड़े-बड़े व्यापारी खेतों तक नहीं पहुंच रहे हैं. सब्जी मंडी तक सब्जी नहीं पहुंच रही है. मजदूर नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में किसान करे तो क्या करें. पिछले साल के मुकाबले इस बार करोना को लेकर बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खेतों से सब्जी मंडियों तक पहुंचाने के लिए आफत बन गई है. बड़े-बड़े व्यापारी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिसके चलते उचित दाम नहीं मिल पा रहा है.
इसे भी पढ़े: श्मशान में लाश गिनने के बाद बोले पप्पू यादव-'नेताओं को यहीं जला देना चाहिए'
बड़े पैमाने पर की जाती है सब्जी की खेती
मसौढ़ी के गोपालपुर में सब्जी की खेती बडे पैमाने पर सब्जी की खेती की जाती है. यहां तकरीबन 100 बीघे में सब्जी की खेती होती है. जिसमें कद्दू, नैनुआ, तोरई, भिंडी, परवल, फूल गोभी, बंदा गोभी, टमाटर, करेला आदि की खेती होती है. इस बार की खेती में लोगों को कोरोना महामारी को लेकर उनकी पूंजी तक नहीं निकल पा रही है. जिसके चलते लोग परेशान और हताश हैं.