पटनाः पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of Independence) मना रहा है. इसी अंतराल में गुलमोहर मैत्री और एनसीसी के बिहार झारखंड डायरेक्ट्रेट की ओर से पटना में 18 मार्च को वीर नारी सम्मान समारोह होगा. यह समारोह में पटना बापू सभागार में आयोजित किया जाएगा. 1971 भारत पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए बिहार-झारखंड के 30 सैनिकों के विधवाओं/ वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध के जो सैनिक अभी जीवित हैं उन्हें भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा. मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. बिहार व झारखंड के राज्यपाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थल सेना प्रमुख और केंद्र एवं राज्य स्तर के कई अधिकारी रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः National Youth Festival 2023: पटना के 'ब्लड मैन' अरुणेश को पीएम ने किया सम्मानित, मिला राष्ट्रीय युवा पुरस्कार
वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगाः गुलमोहर मैत्री संस्था (Gulmohar Maitri Sanstha) की ओर से सोमवार को पटना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी गई. जिसमें संस्था के अध्यक्ष और आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह, संस्था की सचिव मंजू सिन्हा और कई रिटायर्ड सेना के अधिकारी और आईएएस अधिकारी मौजूद रहे. गुलमोहर मैत्री संस्था की सचिव मंजू सिन्हा ने बताया कि गुलमोहर मैत्री और एनसीसी की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार की वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा.
3 घंटे का होगा कार्यक्रमः आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हम अपने गौरवमयी इतिहास को याद कर रहे हैं. देश के अन्य सभी राज्यों में इस प्रकार का आयोजन हो रहा है. अब बिहार और झारखंड में वीर सैनिकों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा. यह कार्यक्रम शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रदर्शित करने और नई पीढ़ी को ऐतिहासिक विरासत से रूबरू कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. जो देश के लिए शहीद होते हैं, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. पीढ़ी दर पीढ़ी उनके योगदान को याद करती है. कार्यक्रम लगभग 3 घंटे का होगा. जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा.
2.5 लाख रुपए का वित्तीय सहायता मिलेगाः गुलमोहर मैत्री संस्था के अध्यक्ष और आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह ने कहा कि इस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा प्रत्येक वीर नारी को 2.5 लाख रुपए का वित्तीय सहायता चेक दिया जाएगा. कार्यक्रम की एक महीने पहले से एनसीसी के भूतपूर्व कैडेट्स 1971 लड़ाई में शहीद हुए बिहार झारखंड से जुड़े सैनिकों के घरों में जाएंगे. उनकी कहानियों को वहां सुनेंगे और फिर कार्यक्रम के दिन कहानी को दुनिया के सामने रखी जाएगी. कार्यक्रम में ना सिर्फ सेना के शहीद जवानों बल्कि 1971 युद्ध में किसी भी रुप में सम्मिलित आम आदमी, चिकित्सक व स्वयंसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा.
"आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार को सम्मानित किया जाएगा. इसके तहत प्रत्येक वीर नारी को 2.5 लाख रुपए का वित्तीय सहायता चेक दिया जाएगा. इस कार्यक्रम की तैयारी चल रही है." -डॉ सहजानंद सिंह, अध्यक्ष, गुलमोहर मैत्री संस्था