पटना: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने तेजस्वी यादव के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा इनके पास न कोई नीति है न सिद्धांत है और ना ही कोई कार्यक्रम. इनकी उपलब्धि भी कुछ नहीं है. सिर्फ कल्पना के आधार पर बोलते रहते हैं. हमलोग अपने कार्यक्रम और नीति के आधार पर काम करेंगे.
तेजस्वी के बयान पर पलटवार
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि 23 मई के बाद डायनासोर की तरह जदयू समाप्त हो जायेगी. तेजस्वी यादव के इस बयान पर सियासत गरमा गई है. इसी पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हम लोग जनता के लिए काम कर रहे हैं. हमारे पास नीतियां हैं, लेकिन इनके पास न तो कोई सिद्धांत है ना ही नीति है और ना ही कोई सोच.
'विपक्ष के बयान से नहीं पड़ता फर्क '
जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि 23 मई के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी एक बार फिर से सरकार बनायेंगे. विपक्ष को जो कहना है कहते रहें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.