पटनाः बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब लोग वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में सफर कर सकेंगे. हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत को 30 दिसंबर को कोलकाता में हरी झंडी दिखाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ट्रेन को रवाना करेंगे. साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) भी शामिल होंगे. बता दें कि यह ट्रेन चलने से नॉर्थ बंगाल से साउथ बंगाल की दूरी कम होगी साथ ही बिहार के कई स्टेशनों पर भी रूकेगी. इससे बिहार के लोग भी इस ट्रेन से यात्रा का आनंद उठा सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः सहरसा: 14 सालों का इंतजार खत्म, अब नरपतगंज और फारबिसगंज के बीच दौड़ेगी ट्रेन
7 घंटे में 500 किमी की दूरी तय होगीः हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली यह ट्रेन रास्ते में बारसोई, मालदा, बोलपुर आदि स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी. इसमें बिहार में किशनगंज और बारसोई दो प्रमुख स्टेशन हैं, जहाँ वंदे भारत का ठहराव होगा. करीब 10:45 घंटे में 564 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली 14 ट्रेन हैं. लेकिन वंदे भारत 7:45 घंटे में यह दूरी तय कर लेगी. कोलकाता और पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार सिलीगुड़ी के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे. इनमें से दो डिब्बे चालकों के लिए होंगे.
चेयर कार में 78 सीटें रहेंगीः ट्रेन में दो एग्जीक्यूटिव कार व बाकी सामान्य चेयर कार होंगी. प्रत्येक चेयर कार में 78 सीट के साथ विशेष रूप से डिजाइन की गई मेज होंगी. वंदे भारत ट्रेन सुबह छह बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर डेढ़ बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. एक घंटे रूकने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat train ) दोपहर करीब ढाई बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और रात 10 बजे कोलकाता पहुंचेगी. पूर्वी रेलवे की समय सारिणी के अनुसार ट्रेन एक सप्ताह में छह दिन चलेगी.
बिहार के 6 से ज्यादा जिलों को फायदाः पीएम नरेंद्र मोदी कल 30 दिसम्बर को कोलकाता में रहंगे. वहां कई कार्यक्रमों में शामिल होने की योजना है. इसमें वंदे भारत को झंडी दिखाना भी शामिल है. कोलकाता में होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी रहेंगे. बता दें कि वंदे भारत के बारसोई में ठहराव होने से बिहार के सीमांचल के इलाकों के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों को लाभ होगा. इससे बिहार के लोग कम समय में यात्रा कर सकेंगे.