ETV Bharat / state

पटना AIIMS में 6-10 साल के बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल शुरू, पहले दिन 17 बच्चों का रजिस्ट्रेशन

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 8:53 PM IST

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जिस तरीके से युवाओं को अपना शिकार बनाया है, उसे देखकर आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर में कोरोना 18 साल के नीचे के बच्चों को अपनी जद में लेगा. ऐसे में तीसरी लहर से पहले ही वैज्ञानिक बच्चों के लिए कोरोना का टीका तैयार करने में जुटे हुए हैं.

पटना एम्स
पटना एम्स

पटना: बिहार की राजधानी पटना एम्स (Patna AIIMS) में कोरोना वायरस की तसरी लहर की आशंका को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. बच्चों पर इसका असर न हो, इसके लिए खास इंतजाम किये जा रहे हैं. कोरोना को लेकर जून के पहले सप्ताह में 12 साल से 18 साल के बच्चों के बीच वैक्सीन का ट्रायल हो चुका है. अब इसके बाद 6 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों के बीच मंगलवार से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- पटना AIIMS में अपनी मां से प्रभावित 13 वर्षीय बच्चा भी वैक्सीन के ट्रायल में हुआ शामिल

वैक्सीन ट्रायल को लेकर एम्स पटना ने एक मोबाइल नंबर जारी किया है. 9471708832 इस नंबर पर कॉल करके लोग अपने 6 साल से 12 साल के बच्चों के बीच वैक्सीन ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सी. एम सिंह ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को देशभर में वैक्सीन दिया जा चुका है और अब 2 से 18 साल के बच्चों के बीच वैक्सीन दिया जाना है. इसके लिए एम्स में बच्चों का रजिस्ट्रेशन का काम शुरू कर दिया है. पहले फेज में 12 साल से 18 साल के बच्चों के बीच 28 बच्चों पर वैक्सीन दिया जा चुका है जो पूरी तरह सफल है. जुलाई के फर्स्ट वीक में इन बच्चों पर दूसरा डोज दिया जाएगा.

6 से 12 साल के बच्चों को वैक्सीन का ट्रायल
वहीं, दूसरे फेज में 6 से 12 साल के बच्चों को वैक्सीन का ट्रायल दिया जाना है. इसके लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया है. पहले दिन पटना और आस-पास के इलाकों से 17 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है. इन बच्चों पर शुक्रवार को वैक्सीन का डोज दिया जाना है. इससे पहले चुने गए बच्चों को ब्लड सैंपल एंटीबॉडी जांच के लिए लिया जाएगा और उसके बाद आरटी पीसीआर कोरोना के लिए टेस्ट किया जाएगा. इन दोनों टेस्टों में जो बच्चे सफल पाए जाएंगे उन पर वैक्सीन का ट्रायल दिया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए जल्द आएगी कोरोना वैक्सीन, महीने के अंत तक पटना एम्स में शुरू हो सकता है ट्रायल

17 बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशन
एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि 6 साल से 12 साल के बच्चों के बीच वैक्सीन ट्रायल के लिए 150 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है. पहले दिन 17 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट सीएम सिंह ने बताया कि 6 साल से 12 साल के बच्चों के बीच वैक्सीन ट्रायल के लिए 150 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है. पहले दिन 17 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.

एम्स में हुआ था को-वैक्सीन का पहला ट्रायल
बता दें कि बच्चों के वैक्सीनेशन से पहले को-वैक्सीन का पहला ट्रायल भी पटना एम्स में हुआ था. वहीं पटना एम्स में 18 साल से ऊपर के युवाओं पर भी वैक्सीन का ट्रायल हुआ था. ऐसे में पटना एम्स को अपने इन अनुभवों का लाभ मिलेगा. वहीं, पटना एम्स में 28 मई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है. एम्स में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का बच्चों पर ट्रायल किया जा रहा है. इसके लिए 2 साल से लेकर 18 साल के बच्चों को टीका लगाया जाएगा. इन दिनों ट्रायल के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है. रजिस्ट्रेशन का पहला और दूसरा दिन तूफान व बारिश की भेंट चढ़ गया. एम्स के डॉक्टरों ने 550 बच्चों पर ट्रायल का लक्ष्य रखा था, लेकिन दूसरे दिन तक मात्र 70 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया.

3 स्टेज से गुजरना होगा
एम्स में कोरोना टीका के ट्रायल के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. सीएम सिंह ने कहा "ट्रायल से पहले बच्चों को 3 स्टेज से गुजरना होगा. इसमें रजिस्ट्रेशन, बच्चों की आरटी पीसीआर और एंटीबॉडी जांच और टीकाकरण शामिल है. इसके बाद भी बच्चों को पूरी सावधानी बरतनी है."

पटना: बिहार की राजधानी पटना एम्स (Patna AIIMS) में कोरोना वायरस की तसरी लहर की आशंका को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. बच्चों पर इसका असर न हो, इसके लिए खास इंतजाम किये जा रहे हैं. कोरोना को लेकर जून के पहले सप्ताह में 12 साल से 18 साल के बच्चों के बीच वैक्सीन का ट्रायल हो चुका है. अब इसके बाद 6 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों के बीच मंगलवार से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- पटना AIIMS में अपनी मां से प्रभावित 13 वर्षीय बच्चा भी वैक्सीन के ट्रायल में हुआ शामिल

वैक्सीन ट्रायल को लेकर एम्स पटना ने एक मोबाइल नंबर जारी किया है. 9471708832 इस नंबर पर कॉल करके लोग अपने 6 साल से 12 साल के बच्चों के बीच वैक्सीन ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सी. एम सिंह ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को देशभर में वैक्सीन दिया जा चुका है और अब 2 से 18 साल के बच्चों के बीच वैक्सीन दिया जाना है. इसके लिए एम्स में बच्चों का रजिस्ट्रेशन का काम शुरू कर दिया है. पहले फेज में 12 साल से 18 साल के बच्चों के बीच 28 बच्चों पर वैक्सीन दिया जा चुका है जो पूरी तरह सफल है. जुलाई के फर्स्ट वीक में इन बच्चों पर दूसरा डोज दिया जाएगा.

6 से 12 साल के बच्चों को वैक्सीन का ट्रायल
वहीं, दूसरे फेज में 6 से 12 साल के बच्चों को वैक्सीन का ट्रायल दिया जाना है. इसके लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया है. पहले दिन पटना और आस-पास के इलाकों से 17 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है. इन बच्चों पर शुक्रवार को वैक्सीन का डोज दिया जाना है. इससे पहले चुने गए बच्चों को ब्लड सैंपल एंटीबॉडी जांच के लिए लिया जाएगा और उसके बाद आरटी पीसीआर कोरोना के लिए टेस्ट किया जाएगा. इन दोनों टेस्टों में जो बच्चे सफल पाए जाएंगे उन पर वैक्सीन का ट्रायल दिया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए जल्द आएगी कोरोना वैक्सीन, महीने के अंत तक पटना एम्स में शुरू हो सकता है ट्रायल

17 बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशन
एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि 6 साल से 12 साल के बच्चों के बीच वैक्सीन ट्रायल के लिए 150 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है. पहले दिन 17 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट सीएम सिंह ने बताया कि 6 साल से 12 साल के बच्चों के बीच वैक्सीन ट्रायल के लिए 150 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है. पहले दिन 17 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.

एम्स में हुआ था को-वैक्सीन का पहला ट्रायल
बता दें कि बच्चों के वैक्सीनेशन से पहले को-वैक्सीन का पहला ट्रायल भी पटना एम्स में हुआ था. वहीं पटना एम्स में 18 साल से ऊपर के युवाओं पर भी वैक्सीन का ट्रायल हुआ था. ऐसे में पटना एम्स को अपने इन अनुभवों का लाभ मिलेगा. वहीं, पटना एम्स में 28 मई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है. एम्स में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का बच्चों पर ट्रायल किया जा रहा है. इसके लिए 2 साल से लेकर 18 साल के बच्चों को टीका लगाया जाएगा. इन दिनों ट्रायल के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है. रजिस्ट्रेशन का पहला और दूसरा दिन तूफान व बारिश की भेंट चढ़ गया. एम्स के डॉक्टरों ने 550 बच्चों पर ट्रायल का लक्ष्य रखा था, लेकिन दूसरे दिन तक मात्र 70 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया.

3 स्टेज से गुजरना होगा
एम्स में कोरोना टीका के ट्रायल के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. सीएम सिंह ने कहा "ट्रायल से पहले बच्चों को 3 स्टेज से गुजरना होगा. इसमें रजिस्ट्रेशन, बच्चों की आरटी पीसीआर और एंटीबॉडी जांच और टीकाकरण शामिल है. इसके बाद भी बच्चों को पूरी सावधानी बरतनी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.