पटना: राजधानी के शहरी क्षेत्रों में भी अब टीका एक्सप्रेस चलेगा और शहर के सभी वार्डों में घूम-घूमकर 45 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. पटना नगर निगम सरकार से लगातार डोर स्टेप वैक्सीनेशन के तहत शहरी क्षेत्र में भी वैक्सीनेशन वैन चलाई जाने की मांग कर रहा था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है. इसके लिए हर दिन 36 मोबाइल वैन निकलेंगे और हर अंचल में 6 मोबाइल टीम द्वारा टीकाकरण कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बेतिया: 'टीका एक्सप्रेस' ऑन द स्पॉट करेगा वैक्सीनेशन, 24 गाड़ियों को डीएम ने किया रवाना
चलाया जाएगा टीका एक्सप्रेस
हर वार्ड में एक टीम कार्य करेगी. इसमें 2 एमएम और 1 डाटा एंट्री ऑपरेटर रहेंगे. एक टीकाकरण वैन हर दिन 45 वर्ष से अधिक उम्र के 200 लोगों का टीकाकरण करेगी. पटना डीएम ने हर अंचल के कार्यपालक अधिकारी को 1 सप्ताह के लिए माइक्रो प्लान तैयार करने, हर वार्ड के लिए नोडल कर्मी नामित करने के साथ-साथ वार्ड पार्षद से समन्वय स्थापित कर जगह का चयन करने और लोगों को टीकाकरण के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया है. इसे टीकाकरण वैन में ब्लड प्रेशर और एंटीजन टेस्ट की भी सुविधा उपलब्ध होगी.
एंटीजन जांच की सुविधा
वहीं, कई नगर निकायों की मांग थी कि टीकाकरण वैन में ब्लड प्रेशर और एंटीजन जांच की सुविधा उपलब्ध हो. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्देश दिया है कि टीकाकरण वैन में एंटीजन जांच और ब्लड प्रेशर जांच की सुविधा दी जाए. जिससे कि टीकाकरण में लोगों को सहूलियत हो. जिनमें संक्रमण का लक्षण महसूस हो उनका जांच हो और रिपोर्ट सही होने पर ही उनका वैक्सीनेशन हो.