पटना: कर्मचारी चयन आयोग ने दसवीं पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका लेकर आया है. एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के 11409 पदों पर वैकेंसी निकाली है. एसएससी के द्वारा निकाले गए मल्टी टास्किंग स्टाफ के 10880 पद और हवलदार के 529 पदों पर अभी आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. इसके लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर आवेदन करने के साथ ही संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 17 फरवरी 2023 रखी गई है.
बैंक में अधिकारी और एक्सपर्ट पदों पर नौकरी का मौका, ऐसे करें आवेदन
एसएससी की वैकेंसी: एसएससी के द्वारा रिक्तियों के लिए मांगे गए आवेदन की फीस सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए रखी गई है. जबकि शिड्यूल कास्ट और शिड्यूल ट्राइब के लिए कोई भी आवेदन के लिे फीस नहीं ली जाएगी. आवेदकों को इसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र की लिमिट भी निर्धारित की गई है. आवेदन पत्र भरने के लिए युवाओं की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
क्या होगा वेतनमान: एसएससी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रैल 2023 में विभिन्न तिथियों पर इसकी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को मानदेय के रूप में कुल 17000 से लेकर 21000 रुपए तक प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.
दसवीं पास अभ्यर्थी करें आवेदन: इसके अलावा बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने भी दसवीं पास के साथ ही आईटीआई सर्टिफिकेट वाले युवाओं के लिए 567 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए भी आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से की जाएगी. इसके इच्छुक अभ्यर्थी www.bro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी ले सकते हैं. इसके लिए आवेदन की आखिरी तिथि 13 फरवरी 2023 रखा गया है.
परीक्षा शुल्क 50 रुपए: कुल 567 पदों में व्हीकल मैकेनिक के सर्वाधिक 236 पद हैं. उसके बाद ऑपरेटर कम्युनिकेशन के 154 पद एमएसडब्ल्यू मैसन के 149 पद हैं और शेष 26 वैकेंसी अन्य पदों के लिए है. इसके चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट ट्रेड टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. वहीं इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों जेनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹50 है. जबकि शेड्यूल कास्ट. शेड्यूल ट्राइब के उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है. जबकि इन परीक्षाओं में चयनित उम्मीदवारों को 18000 से लेकर 63000 तक प्रति माह सैलरी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- होमगार्ड अभ्यर्थियों का राजद ऑफिस के बाहर हंगामा, तैनाती ना मिलने से नाराजगी.