पटना: बिहार में सीएसबीसी यानी सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने बिहार में इंटरमीडिएट पास युवाओं के लिए कॉन्स्टेबल के 21391 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. सीएसबीसी ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा. योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और जांच माप परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Teacher Recruitment : अगस्त महीने BPSC लेगा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा, जानें तारीख
कॉन्स्टेबल के लिए 21391 पदों पर वैकेंसी: कांस्टेबल के 21391 पदों के लिए जो अभ्यर्थी अप्लाई करेंगे उनके लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान है. आवेदन फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹675 देने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट का प्रावधान है.
कैसे तैयार होगी अंतिम मेधा सूची?: इन उम्मीदवारों की पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी और लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 30% अंक लाना अनिवार्य है. जिन उम्मीदवारों का अंक 30% से कम होगा, वह शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित कर दिए जाएंगे लेकिन लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं है. शारीरिक दक्षता परीक्षा और जांच माप की परीक्षा के आधार पर ही अंतिम मेधा सूची तैयार की जाएगी. 21391 पदों में सामान्य वर्ग के लिए 8556, ईडब्ल्यूएस के लिए 2140, बीसी के लिए 2570, ईबीसी के लिए 3842, बीसी (महिला) 655, एससी के लिए 3400 और एसटी के लिए 228 सीटें निर्धारित की गई हैं.