पटना: भारत संचार निगम लिमिटेड ने जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के 11705 रिक्त पदों पर वैकेंसी (Vacancy for 11705 posts in BSNL) निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे गए हैं. BSNL JTO Bharti 2023 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीएसएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsnl.co.in पर जाकर आवेदन की आखिरी तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि 31 जनवरी 2023 है.
ये भी पढ़ें: Job Opportunities : CRPF में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के 40 पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
बीएसएनएल में 11705 पदों के लिए वैकेंसी: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को सातवां वेतनमान के आधार पर प्रति माह सैलेरी दी जाएगी. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. शैक्षणिक योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन की जांच करें.
अभ्यर्थियों के लिए 18-35 वर्ष की आयु सीमा: आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान है. बीएसएनएल जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर परीक्षा को लेकर ऑफिशियल वेबसाइट से परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड कर अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क में इन लोगों को मिलेगी छूट: बीएसएनएल ने जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के 11705 पदों पर होने वाली परीक्षा को लेकर सिलेबस का पीडीएफ वेबसाइट पर डाला हुआ है. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है. जबकि शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब, सभी श्रेणी की महिलाओं और फिजिकली हैंडिकैप्ड के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है.