पटना: राजधानी में आर ब्लॉक से लेकर दीघा पुल तक 6.3 किलोमीटर के अटल पथ का निर्माण कराया गया है. सड़क के किनारे कई कॉलोनियों को इस सड़क से कनेक्ट नहीं किया गया है. इसको लेकर मंगलवार को बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने ही सवाल उठाया है.
ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021-22: उद्योग विभाग का बजट 1285.17 करोड़ रुपये
'सड़क तो बना दिया गया है. लेकिन सड़क किनारे रहने वाले लोगों को इस सड़क से कोई फायदा नहीं है, क्योंकि कनेक्टिविटी नहीं दी गई है जो कि गलत है. यही कारण है कि सड़क पर लोग नहीं चल रहे हैं, ये सड़क किसी काम का नहीं है.'- नवल किशोर यादव, विधान पार्षद
विधान परिषद में उठे सवाल का दिया जवाब
वहीं, विधान परिषद में उठे इस सवाल के जवाब में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अटल पथ पर 3 ओवरब्रिज बना हुआ है और चार फुटब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. अब सदन में सदस्यों ने अंडर पास की बात कही है तो उस पर टेक्निकल टीम से हम बात करेंगे. अगर संभव होगा तो निश्चित तौर पर अंडर पास का निर्माण होगा. फिलहाल फुटओवर ब्रिज बन रहा है जिसे जल्द चालू भी किया जाएगा. नितिन नवीन ने कहा कि ये हमारे क्षेत्र का मामला और इस समस्या को हम जरूर दूर करेंगे.