ETV Bharat / state

पटना: 18 रुपये देखा दूध का दाम तो दुकानदार से भिड़ गए ग्राहक, जानें क्या है पूरा मामला? - लॉकडाउन

एक ग्राहक ने बताया कि जब वो दूध लेने पहुंचे तो देखा कि दूध का मूल्य अचानक कम होकर 18 रुपया हो गया है. वहीं, पूरे मामले में दुकानदार ने कहा कि हमें जिस दर पर दूध का मिला है उसी पर बेच रहे हैं. पटना में 18 रुपये हुआ दूध का दाम तो भिड़ गए ग्राहक और दुकानदार,

सुधा शक्ति दूध
सुधा शक्ति दूध
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 6:41 PM IST

पटना: जिले में शुक्रवार को अजीबों गरीब मामला देखने को मिला. जहां, एक किराना स्टोर पर दूध के मूल्य को लेकर ग्राहकों और दुकानदार को लेकर जमकर गहमागहमी हो गयी. ग्राहकों के अनुसार लॉकडाउन का फायदा उठाने की नीयत से स्थानीय दुकानदार मनमाने दाम पर दूध की बिक्री कर रहा है. लोगों ने बताया कि दूध कंपनी की ओर से निर्धारित मूल्य की अनदेखी कर अधिक दाम पर दूध की बिक्री की जा रही है.

पटना
पैकेट पर दूध का दाम

दरअसल, सुबह जब सुधा शक्ति दूध के नियमित ग्राहकों ने प्रतिदिन खरीदे जाने वाले 43 रुपये के दूध पैकेट का दाम 18 रुपया देखा, तब उन्होंने दुकानदार से दूध 18 रुपये में देने को कहा. वहीं, दुकानदार भी दूध का दाम देखकर सन्न हो गया. दुकानदार के अनुसार उसने दूध रोजाना की कीमतों पर ही खरीदा था. वहीं, ग्राहकों को लगा कि लॉकडाउन के कारण सरकार ने दूध का दाम कम कर दिया है.

पटना
सुधा शक्ति दूध का पैकेट

'जिस दर पर मिला उसी पर बेच रहे हैं'
पैकेट पर अंकित मूल्य लेकर ग्राहक और दुकानदार आपस में उलझ गए. लोगों के अनुसार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार ने रियायत देते हुये दूध का मूल्य कम कर दिया है. एक ग्राहक ने बताया कि जब वो दूध लेने पहुंचे तो देखा कि दूध का मूल्य अचानक कम होकर 18 रुपया हो गया है. वहीं, पूरे मामले में दुकानदार ने कहा कि हमें जिस दर पर दूध का मिला है उसी पर बेच रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले से मैनेजिंग डायरेक्टर भी अनभिज्ञ
मामले में पटना के कॉपिड कार्यालय में पता चला कि यह पटना के फुलवारी स्थित प्लांट का दूध है. लेकिन वहां भी दूध के पैकेट पर अंकित कम दाम की कोई जानकारी नहीं थी. हालांकि, कंपनी शाखा में यह जरूर कहा गया कि मानवीय भूल के कारण हो सकता है कि पेंटिंग के समय लाइट कट गई होगी. जिस कारण यह गड़बड़ी हुई हो. लेकिन अंत तक मामले की सही जानकारी नहीं मिल पाई है. यहां तक की कंपनी अधिकारियों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मैनेजिंग डायरेक्टर भी मामले से अनभिज्ञ दिखे.

पटना: जिले में शुक्रवार को अजीबों गरीब मामला देखने को मिला. जहां, एक किराना स्टोर पर दूध के मूल्य को लेकर ग्राहकों और दुकानदार को लेकर जमकर गहमागहमी हो गयी. ग्राहकों के अनुसार लॉकडाउन का फायदा उठाने की नीयत से स्थानीय दुकानदार मनमाने दाम पर दूध की बिक्री कर रहा है. लोगों ने बताया कि दूध कंपनी की ओर से निर्धारित मूल्य की अनदेखी कर अधिक दाम पर दूध की बिक्री की जा रही है.

पटना
पैकेट पर दूध का दाम

दरअसल, सुबह जब सुधा शक्ति दूध के नियमित ग्राहकों ने प्रतिदिन खरीदे जाने वाले 43 रुपये के दूध पैकेट का दाम 18 रुपया देखा, तब उन्होंने दुकानदार से दूध 18 रुपये में देने को कहा. वहीं, दुकानदार भी दूध का दाम देखकर सन्न हो गया. दुकानदार के अनुसार उसने दूध रोजाना की कीमतों पर ही खरीदा था. वहीं, ग्राहकों को लगा कि लॉकडाउन के कारण सरकार ने दूध का दाम कम कर दिया है.

पटना
सुधा शक्ति दूध का पैकेट

'जिस दर पर मिला उसी पर बेच रहे हैं'
पैकेट पर अंकित मूल्य लेकर ग्राहक और दुकानदार आपस में उलझ गए. लोगों के अनुसार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार ने रियायत देते हुये दूध का मूल्य कम कर दिया है. एक ग्राहक ने बताया कि जब वो दूध लेने पहुंचे तो देखा कि दूध का मूल्य अचानक कम होकर 18 रुपया हो गया है. वहीं, पूरे मामले में दुकानदार ने कहा कि हमें जिस दर पर दूध का मिला है उसी पर बेच रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले से मैनेजिंग डायरेक्टर भी अनभिज्ञ
मामले में पटना के कॉपिड कार्यालय में पता चला कि यह पटना के फुलवारी स्थित प्लांट का दूध है. लेकिन वहां भी दूध के पैकेट पर अंकित कम दाम की कोई जानकारी नहीं थी. हालांकि, कंपनी शाखा में यह जरूर कहा गया कि मानवीय भूल के कारण हो सकता है कि पेंटिंग के समय लाइट कट गई होगी. जिस कारण यह गड़बड़ी हुई हो. लेकिन अंत तक मामले की सही जानकारी नहीं मिल पाई है. यहां तक की कंपनी अधिकारियों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मैनेजिंग डायरेक्टर भी मामले से अनभिज्ञ दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.