ETV Bharat / state

शिक्षक नियोजन में देरी पर विधानसभा में हंगामा, RJD विधायक ने स्पीकर पर लगाया पक्षपात का आरोप

शिक्षक नियोजन में हो रही देरी पर विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र ने स्पीकर पर पक्षपात (Bhai Birendra blame on speaker) का आरोप लगा दिया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष (Speaker Vijay Kumar Sinha) ने उन्हें अपनी मर्यादा में रहने को कहा.

विधायक ने स्पीकर पर लगाया पक्षपात का आरोप
विधायक ने स्पीकर पर लगाया पक्षपात का आरोप
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 4:05 PM IST

पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session) के आज दूसरे दिन विपक्ष ने सरकार को महंगाई से लेकर शराबबंदी तक के मुद्दों पर घेरा है. इस बीच राज्य में शिक्षक के नियोजन प्रक्रिया में हो रही देरी के सवाल पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र (Bhai Birendra on teacher recruitment) ने ये पूछा कि आखिर सरकार इस मामले में कोई तय तारीख क्यों नहीं बताती.

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी ने पूछा- बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?

दरअसल, प्रश्नोत्तर काल में आरजेडी के विधायक भाई बिरेंद्र ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में हो रही देरी (delay in teacher recruitment) को लेकर सवाल खड़े किए थे. जिस पर सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब देते हुए बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद नियोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

शिक्षा मंत्री के जवाब के बाद आरजेडी के विधायक भाई बिरेंद्र ने पूरक प्रश्न करते हुए यह जानना चाहा कि आखिर सरकार इस मामले में कोई तय तारीख क्यों नहीं बताती. इस पर शिक्षा मंत्री ने नियोजन प्रक्रिया की शुरुआत की तारीख के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. जिसके बाद स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) ने दूसरे सवाल की तरफ आगे बढ़ने लगे तो भाई बिरेंद्र ने स्पीकर के ऊपर आरोप लगा दिया. आरजेडी विधायक ने कहा कि आप (स्पीकर) पक्षपात कर रहे हैं. आरजेडी विधायक ने कहा कि आप हमारे सवाल का जवाब मत दिलवाइये. इसके बाद सदन में काफी देर तक हंगामा होता रहा.

ये भी पढ़ेंः विधान परिषद की कार्यवाही में पहुंची राबड़ी देवी, शराबबंदी पर पुलिस एक्शन पर उठाये सवाल

इसके बाद अध्यक्ष विजय सिन्हा ने भाई वीरेंद्र को अपनी मर्यादा में रहने को कहा. पद के दुरूपयोग के सवाल पर भाई वीरेंद्र को विधानसभा अध्यक्ष ने चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि दूसरी बार चेतावनी दी जा रही, आगे कार्रवाई होगी. पहले 10 मिनट में सिर्फ आप के ही सवाल का जवाब हो रहा था.

इससे पहले, सदन में एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने शिक्षकों की कमी का सवाल उठाया था. जिसपर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि, पंचायत चुनाव के बाद सवा लाख शिक्षकों की बहाली शुरू की जाएगी. विजय चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की कमी है सरकार भी मानती है लेकिन पंचायत चुनाव के बाद बहाली होने के बाद शिक्षकों की कमी दूर होगी.

वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले, विधानसभा परिसर में भी हंगामा देखने को मिला. दरअसल विधानसभा परिसर में अचानक बीजेपी विधायक संजय सरावगी और आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र आपस में ही भिड़ गए. नौबत हाथापाई तक की आ गयी थी. लेकिन, बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. इतना ही नहीं, दोनों विधायक ने एक दूसरे को देख लेने तक की धमकी तक दे डाली. लेकिन, वहां मौजूद पत्रकारों ने दोनों विधायकों को शांत कराया.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session) के आज दूसरे दिन विपक्ष ने सरकार को महंगाई से लेकर शराबबंदी तक के मुद्दों पर घेरा है. इस बीच राज्य में शिक्षक के नियोजन प्रक्रिया में हो रही देरी के सवाल पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र (Bhai Birendra on teacher recruitment) ने ये पूछा कि आखिर सरकार इस मामले में कोई तय तारीख क्यों नहीं बताती.

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी ने पूछा- बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?

दरअसल, प्रश्नोत्तर काल में आरजेडी के विधायक भाई बिरेंद्र ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में हो रही देरी (delay in teacher recruitment) को लेकर सवाल खड़े किए थे. जिस पर सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब देते हुए बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद नियोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

शिक्षा मंत्री के जवाब के बाद आरजेडी के विधायक भाई बिरेंद्र ने पूरक प्रश्न करते हुए यह जानना चाहा कि आखिर सरकार इस मामले में कोई तय तारीख क्यों नहीं बताती. इस पर शिक्षा मंत्री ने नियोजन प्रक्रिया की शुरुआत की तारीख के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. जिसके बाद स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) ने दूसरे सवाल की तरफ आगे बढ़ने लगे तो भाई बिरेंद्र ने स्पीकर के ऊपर आरोप लगा दिया. आरजेडी विधायक ने कहा कि आप (स्पीकर) पक्षपात कर रहे हैं. आरजेडी विधायक ने कहा कि आप हमारे सवाल का जवाब मत दिलवाइये. इसके बाद सदन में काफी देर तक हंगामा होता रहा.

ये भी पढ़ेंः विधान परिषद की कार्यवाही में पहुंची राबड़ी देवी, शराबबंदी पर पुलिस एक्शन पर उठाये सवाल

इसके बाद अध्यक्ष विजय सिन्हा ने भाई वीरेंद्र को अपनी मर्यादा में रहने को कहा. पद के दुरूपयोग के सवाल पर भाई वीरेंद्र को विधानसभा अध्यक्ष ने चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि दूसरी बार चेतावनी दी जा रही, आगे कार्रवाई होगी. पहले 10 मिनट में सिर्फ आप के ही सवाल का जवाब हो रहा था.

इससे पहले, सदन में एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने शिक्षकों की कमी का सवाल उठाया था. जिसपर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि, पंचायत चुनाव के बाद सवा लाख शिक्षकों की बहाली शुरू की जाएगी. विजय चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की कमी है सरकार भी मानती है लेकिन पंचायत चुनाव के बाद बहाली होने के बाद शिक्षकों की कमी दूर होगी.

वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले, विधानसभा परिसर में भी हंगामा देखने को मिला. दरअसल विधानसभा परिसर में अचानक बीजेपी विधायक संजय सरावगी और आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र आपस में ही भिड़ गए. नौबत हाथापाई तक की आ गयी थी. लेकिन, बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. इतना ही नहीं, दोनों विधायक ने एक दूसरे को देख लेने तक की धमकी तक दे डाली. लेकिन, वहां मौजूद पत्रकारों ने दोनों विधायकों को शांत कराया.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.