पटना: राष्ट्रीय जनता दल के विधानसभा मार्च के दौरान मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के दौरान कई पत्रकारों और आम लोगों को भी चोट लगी. इसे लेकर भाजपा ने राजद पर हमला बोला है और कार्रवाई की मांग की है. वहीं, राजद ने सरकार पर आंदोलन दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- एक घंटे बाद पुलिस हिरासत से 'आजाद' हुए तेज-तेजस्वी, बिना अनुमति के डाकबंगला पर कर रहे थे प्रदर्शन
युवा राष्ट्रीय जनता दल के विधानसभा मार्च के दौरान तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की मौजूदगी में गांधी मैदान और डाक बंगला चौराहे के बीच जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान पत्रकारों और आम लोगों को भी चोट लगी.
हंगामा करने वालों पर हो कर्रवाई
भाजपा नेता और विधान पार्षद देवेश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल को आदतन हंगामा करने वाली पार्टी बताया. देवेश ने कहा "जिस तरह से पत्रकारों पर हमला हुआ वह अत्यंत गंभीर विषय है. जिला प्रशासन और सरकार को हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले राजद कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए."
"आज जो कुछ हुआ वह चिंताजनक है. पत्रकारों पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया. पत्रकार लोकतंत्र का प्रहरी होता है. राजद के अराजक तत्वों ने पत्रकारों पर हमला किया. यह बहुत ही अफसोस जनक है. सरकार इसपर संज्ञान ले. जो लोग इसके पीछे हैं उन्हें चिह्नित किया जाए और उनपर कानूनी कार्रवाई हो."- देवेश कुमार, विधान पार्षद, भाजपा
सरकार ने की आंदोलन रोकने की साजिश
राजद नेता सुबोध कुमार राय ने विधानसभा मार्च के दौरान हुए हंगामे को राज्य सरकार की साजिश करार दिया है. सुबोध ने कहा कि राजद कार्यकर्ता शांतिपूर्ण मार्च कर रहे थे.
"बिहार की जनता देख रही है कि नीतीश कुमार किस तरह बेबस हो गए हैं. राज्य सरकार सो रही थी. हमलोगों ने उसे जगाया है. सरकार ने राजद के आंदोलन को रोकने की कोशिश की. हमलोग रूकने वाले नहीं हैं. आंदोलन जारी रहेगा."- सुबोध कुमार राय, राजद नेता