पटना: जिले के मगध महिला कॉलेज की छात्राओं ने फीस बढ़ने के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया. छात्रा कॉलेज के गेट पर बैठ कर नारेबाजी करने लगीं. वहीं, छात्र संगठन आइसा ने इस आंदोलन का समर्थन किया.
छात्र संगठनों ने दिया साथ
छात्राओं का कहना था कि फीस में बढ़ोतरी जायज नहीं है. इसे वापस लिया जाए. नाराज छात्राओं ने शिक्षकों को भी बाहर जाने से रोकने का प्रयास किया. छात्र संगठन जब छात्राओं का साथ देने पहुंचे तो उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया.
कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप
छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर कई गम्भीर सवाल उठाए.उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई राशि नकद मांगे जाने से कॉलेज की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही बात नहीं मानने पर एफआईआर करने की धमकी भी दी जा रही है. छात्राओं ने कहा कि कॉलेज प्रशासन विवि स्तर से फीस बढ़ोतरी की बात कह रहा है, जबकि वीसी ने इससे साफ इंकार किया है.
'आरोप बिल्कुल बेबुनियाद'
वहीं, मगध महिला कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. शशि रानी सिंह ने कहा कि यह आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है. फीस पहले ही निर्धारित किया गया था. उन्होंने बताया कि कई वर्षों से इसी तरह से फीस चली आ रही है. कॉलेज के स्तर से फीस में बढ़ोतरी नहीं की गई है. नामांकन फॉर्म के लिए जो पैसे लिए जाते हैं, उसकी रसीद छात्रों को दिया जाता है.