ETV Bharat / state

20 जून से शुरू होगा माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन कार्यक्रम - bihar latest jobs

विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक 20 जून को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. 24 जून से 26 जून के बीच मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र के मिलान और जांच कार्य पूरा किया जाएगा.

शिक्षकों का नियोजन कार्यक्रम
शिक्षकों का नियोजन कार्यक्रम
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:35 PM IST

पटना: शिक्षा विभाग ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छठे चरण के नियोजन का शेड्यूल जारी कर दिया है. 20 जून से शुरू होने वाले इस नियोजन में 14 और 15 जुलाई को शिक्षकों को नियोजन पत्र जारी किया जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए सारी तैयारी कर ली गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार विभाग जल्द से जल्द नियोजन प्रक्रिया पूरी करना चाह रहा है.

20 जून को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन
विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक 20 जून को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. 24 जून से 26 जून के बीच मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र मिलान और जांच कार्य पूरा किया जाएगा. वहीं, जिला परिषद और शहरी निकाय की ओर से मेधा सूची का अनुमोदन 1 जुलाई को होगा. नियोजन इकाई मेधा सूची का सार्वजनिकरण 4 जुलाई को करेगी.

विभाग की ओर से जारी किया गया पत्र
विभाग की ओर से जारी किया गया पत्र

10 जुलाई को अभ्यर्थियों की लिस्ट होगी जारी
मिल रही जानकारी के अनुसार विभाग 10 जुलाई को मेधा सूची और रोस्टर बिंदु के आधार पर चुने गए अभ्यर्थियों की पूरी लिस्ट जिले की वेबसाइट पर प्रकाशित करेगी. जिला स्तर पर नियोजन इकाई काउंसलिंग के बाद 14 जुलाई और 15 जुलाई को और नगर निकाय और जिला परिषद में चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र जारी किया जाएगा.

चुनाव से पूर्व शिक्षकों की नियुक्ति
गौरतलब है कि बिहार में छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया पिछले साल जुलाई में शुरू हुई थी. लॉकडाउन की वजह से नियोजन प्रक्रिया के शेड्यूल पर ब्रेक लग गया था. पहले शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू करने की घोषणा की और अब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छठे चरण के नियोजन का शेड्यूल भी शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है. विभाग चुनाव के पूर्व नियोजन प्रक्रिया को तय समय में पूरा कर लेना चाहता है. प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के शेड्यूल को 31 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया भी 15 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य जारी किया गया है.
गुरूवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत सिंह ने प्राइमरी टीचर के नियोजन के शेड्यूल को लेकर सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में शेड्यूल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.

पटना: शिक्षा विभाग ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छठे चरण के नियोजन का शेड्यूल जारी कर दिया है. 20 जून से शुरू होने वाले इस नियोजन में 14 और 15 जुलाई को शिक्षकों को नियोजन पत्र जारी किया जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए सारी तैयारी कर ली गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार विभाग जल्द से जल्द नियोजन प्रक्रिया पूरी करना चाह रहा है.

20 जून को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन
विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक 20 जून को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. 24 जून से 26 जून के बीच मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र मिलान और जांच कार्य पूरा किया जाएगा. वहीं, जिला परिषद और शहरी निकाय की ओर से मेधा सूची का अनुमोदन 1 जुलाई को होगा. नियोजन इकाई मेधा सूची का सार्वजनिकरण 4 जुलाई को करेगी.

विभाग की ओर से जारी किया गया पत्र
विभाग की ओर से जारी किया गया पत्र

10 जुलाई को अभ्यर्थियों की लिस्ट होगी जारी
मिल रही जानकारी के अनुसार विभाग 10 जुलाई को मेधा सूची और रोस्टर बिंदु के आधार पर चुने गए अभ्यर्थियों की पूरी लिस्ट जिले की वेबसाइट पर प्रकाशित करेगी. जिला स्तर पर नियोजन इकाई काउंसलिंग के बाद 14 जुलाई और 15 जुलाई को और नगर निकाय और जिला परिषद में चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र जारी किया जाएगा.

चुनाव से पूर्व शिक्षकों की नियुक्ति
गौरतलब है कि बिहार में छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया पिछले साल जुलाई में शुरू हुई थी. लॉकडाउन की वजह से नियोजन प्रक्रिया के शेड्यूल पर ब्रेक लग गया था. पहले शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू करने की घोषणा की और अब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छठे चरण के नियोजन का शेड्यूल भी शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है. विभाग चुनाव के पूर्व नियोजन प्रक्रिया को तय समय में पूरा कर लेना चाहता है. प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के शेड्यूल को 31 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया भी 15 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य जारी किया गया है.
गुरूवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत सिंह ने प्राइमरी टीचर के नियोजन के शेड्यूल को लेकर सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में शेड्यूल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.