पटना: केंद्र सरकार ने सीएए और एनआरसी पर भारी हंगामे के बाद नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को कैबिनेट से मंजूरी दे दी है. जिसको लेकर रालोसपा नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एनपीआर के बहाने देश में एनआरसी लागू करना चाहती है. बता दें कि एनआरपी के तहत देश के नागरिकों का डाटा बेस तैयार किया जाएगा और डाटा तैयार होने के बाद एनआरसी लागू किया जाएगा.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि यह सही है कि कांग्रेस के समय में ही एनपीआर लाया गया था. लेकिन कांग्रेस ने इसे जिस तरीके से लागू किया था. उसमें कहीं भी एनआरसी की बात नहीं थी. कहीं भी इस तरह के डेटाबेस तैयार नहीं किए जा रहे थे. लेकिन अब जो केंद्र सरकार कर रही है. निश्चित तौर पर उसमें एनआरसी की बात सामने आती है. साथ ही कहा कि भले ही सरकार कुछ भी कहे लेकिन इसका उद्देश्य एक ही है कि इसके आने से देशभर में एनआरसी लागू किया जाएगा.
'पूरे देश में चलाएंगे आंदोलन'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लगातार इसका विरोध करते रहेंगे. इसको लेकर हम पूरे देश में आंदोलन चलाएंगे. उन्होंने कहा कि एनआरसी किसी भी सूरत में हमें मंजूर नहीं है. जो साजिश के तहत एनआरसी लाना चाहते हैं. उसे हम पूरा नहीं होने देंगे. जनता जिस तरह से सीएए को लेकर सड़क पर उतरी है. उसी तरह एनआरसी को लेकर भी पूरे देश में प्रदर्शन होगा. साथ ही कहा कि भारत के रहने वाले लोगों को अगर नागरिकता का प्रमाण देना पड़े तो यहां के नागरिक के लिए ये बहुत शर्म की बात है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.