पटना: राजधानी में जलजमाव के बाद सियासी माहौल गरमा गया है. पिछले 15 दिनों तक जलजमाव की समस्या से राजधानीवासी की हुई बर्बादी के सवाल पर सरकार कटघरे में खड़ी है. राष्ट्रीय लोक समता के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू जनता को गुमराह कर रही है.
'मूल समस्याओं पर होनी चाहिए बहस'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा-जदयू योजनाबद्ध तरीके से मीडिया का ध्यान भटकाने में जुटी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उनका मानना है कि मूल समस्याओं पर बहस होनी चाहिए. लेकिन अचानक जिस तरह से जदयू भाजपा में कटुता दिख रही है उसे महज दिखावा ही माना जा सकता है. मीडिया में अब घंटों भाजपा, जदयू की बीच की आपसी खींचतान की खबरें ही दिखाई जा रही हैं.
जनता को गुमहार कर रही भाजपा और जदयू
कुशवाहा ने यह भी कहा कि सरकार के ड्राइविंग सीट पर मुख्यमंत्री बैठे हैं तो पूरी जवाबदेही उनकी ही बनती है. 14 साल से भाजपा और जदयू बिहार में सरकार चला रही है. लेकिन जनता के मुख्य मुद्दों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही कहा कि जनता सरकार के नाकामियों को बखूबी समझ चुकी है. जिसके बाद अब यह सरकार कुछ भी कर ले, लेकिन राज्य की जनता मुख्यमंत्री के बहकावे में नहीं आने वाली है.