ETV Bharat / state

'ललन सिंह को नहीं हटाती जेडीयू तो कुछ दिन में ही समाप्त हो जाती', उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा बयान

Upendra Kushwaha On Lalan Sing: बिहार की राजनीति में बड़ा फेर बदल देखने को मिल रहा है. ललन सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब धीरे-धीरे जदयू खत्म होगी. पढ़ें पूरी खबर.

ललन सिंह के इस्तीफा पर उपेंद्र कुशवाहा का बयान
ललन सिंह के इस्तीफा पर उपेंद्र कुशवाहा का बयान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 1:50 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 2:48 PM IST

RLJD राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

पटनाः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. संभावना है कि इसका असर जदयू में दिखने वाला है. नीतीश कुमार का साथ छोड़कर अपनी पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब जदयू को कोई नहीं बचा सकता है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि ललन सिंह के जाने से पार्टी एकाएक खत्म नहीं होगा.

'धीरे धीरे खत्म होगी पार्टी': जदयू की टूट पर ललन सिंह ने कहा कि पहले भी कई नेता पार्टी छोड़कर गए हैं. पूर्व नेता जॉर्ज फर्नांडिस और आरसीपी सिंह तो कितने साल से साथ थे तो वे भी हटे या हटाए गए. राजनीति की परिस्थिति के हिसाब से फैसला होता है. ऐसा नहीं है कि ललन सिंह के जाने से जदयू एकाएक खत्म हो जाएगी, लेकिन धीरे धीरे जदयू पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.

"जदयू में टूट नहीं होगा. हालांकि अलग कारण से जदयू धीरे धीरे टूट रही है. अब बचने वाली नहीं है, लेकिन ललन सिंह के चले जाने से एकाएक खत्म हो जाएगी, ऐसा भी नहीं है. इससे पहले आरसीपी सिंह और जॉर्ज फर्नांडिश भी गए थे. नीतीश कुमार जी अपना फैसला नहीं बदले तो पार्टी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी. " -उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, RLJD

'जदयू-राजद के संबंध अच्छे नहीं': दरअसल, बिहार की राजनीति में हेरफेर के मुद्दे पर उपेंद्र कुशवाहा मीडिया को संबोधित कर रहे थे. ललन सिंह के इस्तीफा पर राजद की ओर से कोई दबाव तो नहीं, इसपर उन्होंने कहा कि आरजेडी की अपनी राजनीति है. नीतीश कुमार गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं कि लालू उन्हें आगे बढ़ाने के लिए राजनीति करेंगे, लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सकता है. लालू यादव अपनी और बेटे की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे. स्वाभिक है कि नीतीश कुमार धीरे-धीरे हटते जाएंगे.

एनडीए में जाएंगे नीतीश कुमार? उपेंद्र कुशवाहा ने एक बयान में कहा था कि वे नीतीश कुमार के लिए एनडीए में पैरवी करेंगे. मीडिया ने पूछा कि क्या ललन सिंह के इस्तीफा के बाद नीतीश कुमार एनडीए में वापसी करेंगे? इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी फिलहाल एसी उम्मीद नहीं कि नीतीश कुमार एनडीए में जाएंगे, लेकिन यह साफ है कि उनका आरजेडी के साथ दम घुट रहा है. इनके समर्थक भी राजद जदयू के संबंध को पसंद नहीं करते है.

'ललन सिंह करते थे मनमानी': इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने ललन सिंह पर भी कई आरोप लगाए. कहा कि एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने ललन सिंह को बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन ऐसा नहीं है. यह तो नीतीश कुमार को भी पता होगा कि उन्होंने क्या किया है. रोज के रोज पार्टी का नुकसान हुआ है. उपेंद्र ने कहा कि ललन सिंह पार्टी में मनमानी कर रहे थे, इसको लेकर हमने भी आवाज उठाई थी.

दिल्ली में जदयू की बैठकः दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अब खुद नीतीश कुमार संभालेंगे. ललन सिंह के इस्तीफा की खबर दो दिन पहले ही सामने आई थी, लेकिन उस समय न ही ललन सिंह और न ही जदयू की ओर से इसकी पुष्टि की गई थी. मंगलवार को ललन सिंह ने बैठक में अपना इस्तीफा दे दिया है.

यह भी पढ़ेंः

RLJD राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

पटनाः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. संभावना है कि इसका असर जदयू में दिखने वाला है. नीतीश कुमार का साथ छोड़कर अपनी पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब जदयू को कोई नहीं बचा सकता है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि ललन सिंह के जाने से पार्टी एकाएक खत्म नहीं होगा.

'धीरे धीरे खत्म होगी पार्टी': जदयू की टूट पर ललन सिंह ने कहा कि पहले भी कई नेता पार्टी छोड़कर गए हैं. पूर्व नेता जॉर्ज फर्नांडिस और आरसीपी सिंह तो कितने साल से साथ थे तो वे भी हटे या हटाए गए. राजनीति की परिस्थिति के हिसाब से फैसला होता है. ऐसा नहीं है कि ललन सिंह के जाने से जदयू एकाएक खत्म हो जाएगी, लेकिन धीरे धीरे जदयू पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.

"जदयू में टूट नहीं होगा. हालांकि अलग कारण से जदयू धीरे धीरे टूट रही है. अब बचने वाली नहीं है, लेकिन ललन सिंह के चले जाने से एकाएक खत्म हो जाएगी, ऐसा भी नहीं है. इससे पहले आरसीपी सिंह और जॉर्ज फर्नांडिश भी गए थे. नीतीश कुमार जी अपना फैसला नहीं बदले तो पार्टी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी. " -उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, RLJD

'जदयू-राजद के संबंध अच्छे नहीं': दरअसल, बिहार की राजनीति में हेरफेर के मुद्दे पर उपेंद्र कुशवाहा मीडिया को संबोधित कर रहे थे. ललन सिंह के इस्तीफा पर राजद की ओर से कोई दबाव तो नहीं, इसपर उन्होंने कहा कि आरजेडी की अपनी राजनीति है. नीतीश कुमार गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं कि लालू उन्हें आगे बढ़ाने के लिए राजनीति करेंगे, लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सकता है. लालू यादव अपनी और बेटे की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे. स्वाभिक है कि नीतीश कुमार धीरे-धीरे हटते जाएंगे.

एनडीए में जाएंगे नीतीश कुमार? उपेंद्र कुशवाहा ने एक बयान में कहा था कि वे नीतीश कुमार के लिए एनडीए में पैरवी करेंगे. मीडिया ने पूछा कि क्या ललन सिंह के इस्तीफा के बाद नीतीश कुमार एनडीए में वापसी करेंगे? इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी फिलहाल एसी उम्मीद नहीं कि नीतीश कुमार एनडीए में जाएंगे, लेकिन यह साफ है कि उनका आरजेडी के साथ दम घुट रहा है. इनके समर्थक भी राजद जदयू के संबंध को पसंद नहीं करते है.

'ललन सिंह करते थे मनमानी': इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने ललन सिंह पर भी कई आरोप लगाए. कहा कि एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने ललन सिंह को बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन ऐसा नहीं है. यह तो नीतीश कुमार को भी पता होगा कि उन्होंने क्या किया है. रोज के रोज पार्टी का नुकसान हुआ है. उपेंद्र ने कहा कि ललन सिंह पार्टी में मनमानी कर रहे थे, इसको लेकर हमने भी आवाज उठाई थी.

दिल्ली में जदयू की बैठकः दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अब खुद नीतीश कुमार संभालेंगे. ललन सिंह के इस्तीफा की खबर दो दिन पहले ही सामने आई थी, लेकिन उस समय न ही ललन सिंह और न ही जदयू की ओर से इसकी पुष्टि की गई थी. मंगलवार को ललन सिंह ने बैठक में अपना इस्तीफा दे दिया है.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Dec 29, 2023, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.