ETV Bharat / state

बैठक के बाद बोले कुशवाहा- महागठबंधन को लेकर जल्द लिया जाएगा फैसला - बिहार महासमर 2020

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हैं, वहीं आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में सीट बंटवारे में हो रही देरी को लेकर नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है.

upendra kushwaha
upendra kushwaha
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 7:52 PM IST

पटनाः राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की आज राज्य कमेटी, राष्ट्रीय कमेटी और जिला कमेटी की बैठक की गई. यह उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में लगातार 4 घंटे तक चली. बैठक के बाद रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उन्हें महागठबंधन को लेकर फैसला करने के लिए अधिकृत किया है.

'महागठबंधन को लेकर जल्द होगा निर्णय'
रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने महागठबंधन से अलग होने को लेकर खुल कर कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही महागठबंधन को लेकर निर्णय लेंगे. फिलहाल कुशवाहा तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं दिखे.

देखें रिपोर्ट

सीट बंटवारे में देरी
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल अब तैयारी में जुटे हैं, वहीं आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में सीट बंटवारे में हो रही देरी को लेकर नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है.

रालोसपा की मांग
महागठबंधन के घटक दल रालोसपा भी सीट बंटवारे को लेकर नाराज बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरजेडी नेतृत्व रालोसपा को 10 से कम सीटें देना चाहती है, जबकि रालोसपा ने 35 सीटों की मांग की है. रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा इस मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से भी मिल चुके हैं. रालोसपा की बैठक के बाद अब देखना होगा की उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ेंगे या वे किसी दल का हाथ थामते हैं.

पटनाः राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की आज राज्य कमेटी, राष्ट्रीय कमेटी और जिला कमेटी की बैठक की गई. यह उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में लगातार 4 घंटे तक चली. बैठक के बाद रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उन्हें महागठबंधन को लेकर फैसला करने के लिए अधिकृत किया है.

'महागठबंधन को लेकर जल्द होगा निर्णय'
रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने महागठबंधन से अलग होने को लेकर खुल कर कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही महागठबंधन को लेकर निर्णय लेंगे. फिलहाल कुशवाहा तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं दिखे.

देखें रिपोर्ट

सीट बंटवारे में देरी
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल अब तैयारी में जुटे हैं, वहीं आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में सीट बंटवारे में हो रही देरी को लेकर नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है.

रालोसपा की मांग
महागठबंधन के घटक दल रालोसपा भी सीट बंटवारे को लेकर नाराज बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरजेडी नेतृत्व रालोसपा को 10 से कम सीटें देना चाहती है, जबकि रालोसपा ने 35 सीटों की मांग की है. रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा इस मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से भी मिल चुके हैं. रालोसपा की बैठक के बाद अब देखना होगा की उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ेंगे या वे किसी दल का हाथ थामते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.