पटना: तेजस्वी यादव के बाद अब उपेन्द्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की. कुशवाहा ने कहा कि गडकरी जी अच्छे और काम करने वाले मंत्री हैं, इसलिए BJP उन्हें किनारे करते जा रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी को यह बात अच्छी नहीं लगती है कि कोई उनकी पार्टी में रहकर अपना पर्सनालिटी डेवलप कर ले, काम इतना करे कि लोगों की निगाह उसके ऊपर चला जाए.
इसे भी पढ़ेंः - बिहार-झारखंड के बीच की दूरी होगी कम, नितिन गडकरी ने पण्डुका में बनने वाले पुल का किया शिलान्यास
''भारतीय जनता पार्टी के नेता लोग गडकरी जी को साइड करते जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी को यह बात अच्छी नहीं लगती है कि कोई उनकी पार्टी में रहकर अपना पर्सनालिटी डेवलप कर ले, काम इतना करे कि लोगों की निगाह उसके ऊपर चला जाए. बीजेपी के जो बड़े लीडर हैं उनको यह बात पसंद नहीं है. गडकरी जी तो अच्छा काम कर ही रहे हैं. लेकिन आपने देखा ना अभी जो बीजेपी की कमिटी बनी, उसमें पहले से ही गडकरी साहब थे उन्हें निकाल दिया गया. बीजेपी का तो रवैया है ही. गडकरी अच्छा काम कर रहे हैं तो कोई कहेगा कि वह अच्छा काम कर रहे हैं.''- उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय दल
तेजस्वी ने की थी गडकरी की तारीफ : दरअसल, 14 नवंबर को रोहतास में एक पुल के शिलान्यास के मौके पर राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा था कि काम करने वाले का गुणगान हर जगह होता है, चाहे उसकी विचारधारा कुछ भी हो. तेजस्वी ने गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि इनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है. उन्होंने बिहार की योजनाओं के लिए नितिन गडकरी की दरियादिली की तारीफ करते हुए कहा कि वे पार्टी नहीं, बल्कि विकास के लिए काम करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः बक्सर में नितिन गडकरी ने 3390 करोड़ की लागत से बने NH का किया लोकार्पण
गडकरी ने तेजस्वी को दिलाया भरोसा : वहीं, गडकरी ने तेजस्वी यादव को भरोसा देते हुए कहा कि आप योजनाएं लेकर दिल्ली आएं, सभी को पूरी की जायेंगी. इथेनॉल को ईंधन के रूप में बढ़ावा देने के लिए भी गडकरी ने तेजस्वी यादव से आगे आने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार में इथेनॉल के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर सभी योजनाएं सरजमी पर उतर जाएं तो किसान अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता हो जाएंगे. उन्होंने खुद को किसान बताते हुए कहा कि मेरा जीवन किसानों को समर्पित है.