ETV Bharat / state

'उपेंद्र कुशवाहा परेशान हैं, BJP नहीं दे रही तवज्जो', मंत्री जयंत राज का तंज

Minister Jayant Raj: उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जदयू नेताओं का सुर पिछले कई महीनों से बदला हुआ है. उपेंद्र कुशवाहा भी अब नीतीश कुमार पर बहुत ज्यादा हमलावर नहीं है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू में शामिल होने को लेकर जेडीयू के मंत्री भी स्पष्ट हां या ना कहने की स्थिति में नहीं दिख रहे, लेकिन आने पर ऐतराज की बात भी नहीं कही जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 3:51 PM IST

देखें वीडियो

पटना : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू में शामिल होने के लगाए जा रहे कयास पर जेडीयू के मंत्रियों ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में परेशान हैं. वहां उनकी कोई पूछ नहीं है, लेकिन जदयू में इतनी बार आए और गए कि अब उनके बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. इसी बीच मंत्री जयंत राज ने कहा उपेंद्र कुशवाहा कई बार जदयू में आ चुके हैं और जा चुके हैं इसलिए उनके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.

"उपेंद्र कुशवाहा को लेकर एक बात तय है कि भाजपा के लोग उनको तरजीह नहीं दे रहे हैं. इस कारण वह छटपटाहट में हैं. उनकी पार्टी की ओर से ही कुछ-कुछ बयान दिया जाता है. जनता दल यू की तरफ से उनके बारे में कोई बयान नहीं दिया जा रहा है."- जयंत राज, मंत्री, लघु जल संसाधन

'उपेंद्र कुशवाहा अपना भाव बढ़ाना चाहते हैं ': उपेंद्र कुशवाहा की ओर से यह कहने पर कि नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं, तो हम मदद करेंगे. इस पर जयंत राज ने कहा कि एनडीए की बात कहां है. हम लोग तो इंडिया गठबंधन में हैं और इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है. उपेंद्र कुशवाहा अपना भाव बढ़ने के लिए इस तरह की बात करते हैं. वहीं जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि हम लोग के यहां आने वाले को लेकर ना तो खुशी व्यक्त की जाती है और ना ही जाने वालों के लिए गम व्यक्त किया जाता है.

"हमारी विचारधारा को जो स्वीकार करते हैं और हम लोगों के साथ काम करना चाहेंगे तो हम लोगों को क्यों एतराज होगा. आरसीपी सिंह हमारी पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष थे लेकिन अब गांव में बैठे हुए हैं भाजपा ने उन्हें गांव में बैठा दिया है."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

ये भी पढ़ें : JDU में वापसी की चर्चा के बीच उपेंद्र कुशवाहा के घर पहुंचे नित्यानंद राय, सुबह-सुबह चाय पर मिले दोनों नेता

देखें वीडियो

पटना : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू में शामिल होने के लगाए जा रहे कयास पर जेडीयू के मंत्रियों ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में परेशान हैं. वहां उनकी कोई पूछ नहीं है, लेकिन जदयू में इतनी बार आए और गए कि अब उनके बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. इसी बीच मंत्री जयंत राज ने कहा उपेंद्र कुशवाहा कई बार जदयू में आ चुके हैं और जा चुके हैं इसलिए उनके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.

"उपेंद्र कुशवाहा को लेकर एक बात तय है कि भाजपा के लोग उनको तरजीह नहीं दे रहे हैं. इस कारण वह छटपटाहट में हैं. उनकी पार्टी की ओर से ही कुछ-कुछ बयान दिया जाता है. जनता दल यू की तरफ से उनके बारे में कोई बयान नहीं दिया जा रहा है."- जयंत राज, मंत्री, लघु जल संसाधन

'उपेंद्र कुशवाहा अपना भाव बढ़ाना चाहते हैं ': उपेंद्र कुशवाहा की ओर से यह कहने पर कि नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं, तो हम मदद करेंगे. इस पर जयंत राज ने कहा कि एनडीए की बात कहां है. हम लोग तो इंडिया गठबंधन में हैं और इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है. उपेंद्र कुशवाहा अपना भाव बढ़ने के लिए इस तरह की बात करते हैं. वहीं जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि हम लोग के यहां आने वाले को लेकर ना तो खुशी व्यक्त की जाती है और ना ही जाने वालों के लिए गम व्यक्त किया जाता है.

"हमारी विचारधारा को जो स्वीकार करते हैं और हम लोगों के साथ काम करना चाहेंगे तो हम लोगों को क्यों एतराज होगा. आरसीपी सिंह हमारी पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष थे लेकिन अब गांव में बैठे हुए हैं भाजपा ने उन्हें गांव में बैठा दिया है."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

ये भी पढ़ें : JDU में वापसी की चर्चा के बीच उपेंद्र कुशवाहा के घर पहुंचे नित्यानंद राय, सुबह-सुबह चाय पर मिले दोनों नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.