पटना: बिहार विधानसभा सत्र के अंतिम दिन सदन में विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर कई गंभीर आरोप लगाए. इसपर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करके तेजस्वी पर जोरदार निशाना साधा है. कुशवाहा ने तेजस्वी द्वारा सीएम नीतीश के लिए इस्तेमाल किये गए शब्दों की कड़ी निंदा की है.
कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा 'माननीय तेजस्वी यादव ने आज सदन में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग किया, वह घोर निंदनीय है! छी: छी?' इसके साथ ही कुशवाहा ने बिहार में चलने वाली अश्लील शब्द का भी प्रयोग किया.
सदन में हुआ था हंगामा
17 वीं बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों पर चर्चा करने के साथ नीतीश कुमार और जेडीयू पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने संबोधन की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से की थी. इसके बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर के जो बात कही. उसके बाद सदन के अंदर हंगामा मचने लगा था.
सीएम नीतीश का तेजस्वी पर हमला
नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को कहा कि तुम अपने पिता से पूछना कि उनको विधायक दल का नेता किसने बनवाया था. सदन के अंदर बेहद गुस्से में दिख रहे नीतीश कुमार ने कहा कि वह लगातार हमारे बारे में बोलते रहता है. लेकिन हम बर्दाश्त किये जा रहे .थे क्योंकि वो हमारे भाई समान व्यक्ति का बेटा है. नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से तेजस्वी के बयान की जांच कराने की मांग करने के साथ कार्रवाई करने की भी मांग कहीं.