पटना: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई. वो तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. शिक्षा में सुधार को लेकर वो 26 नवंबर से ही राज्य सरकार के खिलाफ अनशन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया कराए. भूख हड़ताल के कारण उनकी सेहत खराब हो रही है.
दरसअल, उपेंद्र कुशवाहा तीन दिनों से राज्य सरकार के खिलाफ मिलर हाई स्कूल के मैदान में मोर्चा खोले हुए हैं. वो अपनी पार्टी के नेताओं के साथ अनशन कर रहे हैं. गुरुवार को उपेंद्र कुशवाहा का ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ पाया गया. साथ ही वजन भी कम होता जा रहा है. उन्हें सांस लेने में भी काफी तकलीफ हो रही है.
कुशवाहा से मिलने पहुंची उनकी पत्नी
उपेंद्र कुशवाहा की जांच के लिए मेडिकल टीम मौके पर पहुंची. लगातार उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है. उन्हें ऑक्सीजन चढ़ाया जा रहा है. डॉक्टरों का मानना है कि 3 दिनों से कुछ नहीं खाने की वजह से सेहत में गिरावट आ रही है. उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत खराब की बात सुनकर उनकी पत्नी धरना स्थल पर पहुंची. उन्होंने कुशवाहा को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन, वह अपनी मांग को लेकर अभी भी अड़े हुए हैं.
मौके पर पहुंची मेडिकल टीम
कुशवाहा के चेकअप के लिए पहुंचे डॉक्टर का कहना है कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब है. वजन लगातार कम हो रहा है. पहले दिन से ब्लड प्रेशर भी काफी बढ़ा हुआ है. ये चिंता का विषय है. डॉक्टरों की टीम लगातार जुटी हुई है. हर संभव कोशिश जारी है.
ये भी पढ़ें: 'राष्ट्रपिता के हत्यारे को देशभक्त कहा जाए तो इससे दुखद कुछ नहीं हो सकता'
हम पार्टी ने सरकार पर साधा निशाना
वहीं, कुशवाहा का हालचाल जानने पहुंचे हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब सरकार निकम्मी हो जाती है तो जनप्रतिनिधियों का यही हाल हो जाता है. एक 60 साल से ज्यादा का बूढा इंसान बिहार के गरीब बच्चों की भलाई के लिए जमीन मांग रहा है. लेकिन, सरकार को अभी भी राजनीति सूझ रही है.