पटना: बिहार की राजनीति में कुशवाहा वोट बैंक को साधने के चक्कर में सभी दलों के बीच सम्राट अशोक लोकप्रिय हो गये हैं. सम्राट अशोक से जुड़े मुद्दे को उठा रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पटना स्थित कुम्हरार में मौर्य साम्राज्य का भग्नावशेष होने की बात कही. उन्होंने कुम्हरार में खुदायी करवाने की मांग की.
"1912 ई में भारत सरकार के पुरातत्व विभाग ने भी इस बात को माना था. उसको लेकर पहल भी की गई. उस स्थल पर खुदाई भी की गई. लेकिन वर्ष 2004 में इस खुदाई को बंद कर दिया गया था. उसको लेकर हमने भारत सरकार को पत्र लिखा था और विभाग ने इसपर संज्ञान भी लिया है. हम बिहार सरकार से मांग करेंगे कि वो इस खुदाई में भारत सरकार के पुरातत्व विभाग को सहयोग करें."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजद
पर्यटन स्थल रूप के विकसित होगाः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुम्हरार पार्क में छिपे अवशेष जो सम्राट अशोक के हैं वो दुनिया के सामने आए. उन्होंने उम्मीद जतायी कि केंद्र सरकार इस काम को करेगी. साथ ही मुख्यमंत्री से भी मांग की कि खुदाई के दौरान जो समस्या आए उसका वो समाधान करवाएं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि खुदाई को पुरातत्व विभाग ने उस समय वाटर लॉगिंग के कारण बंद किया था, फिर से इस जगह पर खुदाई होना जरूरी है. अगर ऐसा होगा तो बिहार के लिए बड़ी बात होगी. यह एक बड़े पर्यटन स्थल रूप के विकसित होगा.
राज्य सरकार सहयोग करेगीः कुम्हरार पार्क में खुदाई को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की मांग पर जदयू कोटे के मंत्री जयंत राज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक चक्रवर्ती थे. पटना के थे. पाटलिपुत्र से राज किया करते थे. जहां तक कुम्हरार में खुदाई की बात है तो यह केंद्र सरकार का काम है. केंद्र सरकार इसको करना शुरू करे. बिहार सरकार सहयोग करेगी. इसको लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा सम्राट अशोक की बात किया करते हैं. उन्होंने पटना में सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल भी बनवाया है.
इसे भी पढ़ेंः सम्राट अशोक पर बिहार में सियासत.. आरजेडी करा रही चर्चा, सम्राट चौधरी बोले- 'अखंड भारत का सपना पूरा होगा'
इसे भी पढ़ेंः Bihar politics: सम्राट अशोक जयंती के बहाने उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना
इसे भी पढ़ेंः Politics on Ashoka Jayanti: 'कुछ लोग दिल्ली से आएंगे और सम्राट अशोक को लेकर करेंगे बड़े-बड़े दावे'.. नीतीश कुमार