पटना(बाढ़): बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर रोड में रग्बी खेल कर जा रहे खिलाड़ी गौरव कुमार के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों ने जमकर मारपीट की. जिससे रग्बी खिलाड़ी गौरव कुमार घायल हो गए. वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी बदमाश भाग गए थे.
यह भी पढ़ें- किशनगंज एसएचओ की हत्या बंगाल सरकार के नेतृत्व में हुई- गिरिराज सिंह
बाइक से टकरा गई थी साइकिल
रग्बी खिलाड़ी गौरव कुमार ने बताया कि वह अनुग्रह नारायण सिंह क्रीड़ा मैदान से रग्बी खेल कर अपने गांव धनावा जा रहे थे. इसी दौरान उनकी साइकिल एक बाइक से टकरा गई. जिससे उनकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. अज्ञात बदमाशों ने अन्य बदमाशों को बुला लिया और गौरव कुमार के साथ मारपीट करने लगा.
छानबीन में जुटी पुलिस
गौरव कुमार ने बाढ़ थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.