पटना: पूरे देश में इन दिनों सुशांत और कंगना मामला सुर्खियों में है. इस मामले को लेकर राजधानी में अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. लोजपा के कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत को खुला समर्थन किया. रानी लक्ष्मीबाई की तरह एक लड़की को घोड़े पर बिठाकर संजय राउत , उधव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और रिया चक्रवर्ती के तस्वीर को घोड़े से रौंदा.
राजधानी में लोजपा के कार्यकर्ताओं ने अनोखे रूप से महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती खिलाफ प्रदर्शन किया. घोड़े पर रानी लक्ष्मीबाई की तरह एक लड़की को बिठाकर संजय राउत, उधव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और रिया चक्रवर्ती के तस्वीर पर घोड़े से रौंदा. इस दौरान लोजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की दोहरी नीति नहीं चलने देंगे. देश के 130 करोड़ जनता के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार काम कर रही है, जो कि जायज नहीं है.
'कंगना रनौत को परेशान किया जा रहा है'
बिहार लोजपा के मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार कल्लू ने बताया कि जिस तरह से कंगना रनौत को परेशान किया जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार के के तरफ से जिस तरीके से सुशांत सिंह हत्या मामले में लोगों का बचाने का प्रयास किया जा रहा है. ये कहीं से महाराष्ट्र सरकार सही नहीं कर रही है. देश की 130 करोड़ जनता ये खुली आंखों से महाराष्ट्र सरकार की दोहरी रवैया को देख रही है. उनके इस रवैया से काफी बुरे दिन देखने पड़ेंगे.