पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में कुछ दिन बाकी है. सभी दल के प्रत्याशी जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में मसौढी विधानसभा सीट से भारतीय सबलोग पार्टी की प्रत्याशी अनोखे अंदाज में लोगों से वोट मांग रही हैं. भासपा प्रत्याशी सरिता पासवान लोगों से एक मुठ्ठी चावल और एक रुपये लेकर वोट देने की अपील कर रही हैं.
"मैं गांव-गांव घूमकर एक मुठ्ठी चावल और एक रुपया लेकर लोगों से वोट मांग रही हूं. मैं लोगों से अपनी झोली में कर्ज लेकर जा रही हूं, बिहार चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद लोगों का यह कर्ज में सूद समेत वापस चुकाऊंगी."
-सरिता पासवान
समाज के हित में काम करने का जुनून
सरिता पासवान ने कहा कि मुझे समाज के लिए जीना है और हर तबके को साथ लेकर चलना है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए गरीब ही सबकुछ है. भासपा प्रत्याशी ने कहा कि मेरे पास भले ही धनबल नहीं है, लेकिन समाज के हित में काम करने का जुनून है.
28 अक्टूबर को होगा पहले चरण का चुनाव
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.