ETV Bharat / state

क्या मोदी कैबिनेट से देंगे इस्तीफा.. BJP ज्वाइन करेंगे आप? सवालों पर RCP ने साधी चुप्पी - ETV Bihar

क्या आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल (RCP Singh join BJP) होंगे? पिछले कई दिनों से सियासी गलियारों में ये सवाल तैर रहा है. एक दिन पहले तेलंगाना बीजेपी के नेताओं के साथ उनकी तस्वीर सामने आने के बाद चर्चा तेज हो गई है. हालांकि तमाम सवालों पर उन्होंने चप्पी साध ली है.

आरसीपी सिंह जेडीयू से इस्तीफा देंगे
आरसीपी सिंह जेडीयू से इस्तीफा देंगे
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 1:46 PM IST

नई दिल्ली/पटना: जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union Steel Minister RCP Singh) का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है. हैदराबाद से दिल्ली लौटे आरसीपी सिंह ने बीजेपी तेलंगाना के ट्वीट और कैबिनेट से इस्तीफे के सवाल पर चुप्पी साध ली है. इस दौरान वे लगातार सवालों से बचते नजर आए. आरसीपी सिंह इस्तीफा दे रहे हैं या वे मंत्री बने रहेंगे, इस पर भी उन्होंने चुप्पी साध ली है. ऐसा माना जा रहा है कि आरसीपी वेट एंड वॉच की मुद्रा में हैं और फिलहाल चुप्पी साधने में ही वे अपनी भलाई समझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: RCP सिंह की इस तस्‍वीर से बिहार में मची खलबली, आखिर क्या है सच्चाई?

सवालों पर RCP ने साधी चुप्पी: नई दिल्ली में पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से कई तरह के सवाल पूछे लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हैदराबाद में बीजेपी नेताओं के साथ की तस्वीर सच्चाई क्या है? 7 जुलाई को राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा, क्या आप मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे? क्या सच में बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं और जेडीयू छोड़ने वाले हैं? किसी भी सवाल पर आरसीपी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि बीजेपी ज्वाइन करने वाले सवाल पर उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान दिखी.

तस्‍वीर से बिहार में मची खलबली: दरअसल, हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के दौरान बीजेपी नेताओं के साथ आरसीपी सिंह की तस्वीर सामने आई थी. इसके बाद यह चर्चा होने लगी कि केंद्रीय मंत्री बीजेपी की बैठक में शामिल हुए थे लेकिन बाद में ये साफ हो गया कि आरसीपी सिंह हैदराबाद में संसदीय समिति की बैठक में शामिल होने गए थे. उधर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी ट्वीट कर बताया कि यह खबर पूरी तरह से भ्रामक है.

आरसीपी सिंह जेडीयू से इस्तीफा देंगे?: आपको बता दें कि पिछले दिनों जनता दल (यूनाइटेड) और केंद्रीय कैबिनेट में पार्टी के एकमात्र प्रतिनिधि आरसीपी सिंह के बीच तनाव पिछले महीने तब पैदा हुआ, जब उनको पार्टी ने राज्यसभा का टिकट नहीं दिया. उनकी जगह झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को उम्मीदवार बनाया गया. टिकट देने से इनकार किए जाने के बाद उनके अगले कदम के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि वह जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि एनडीए की सहयोगी होने के नाते बीजेपी ऐसा कर नीतीश कुमार को नाराज करने का रिस्क लेगी, इस पर भी संशय है.

ये भी पढ़ें: BJP में जाएंगे RCP? बोले चिराग- 'ऐसा हुआ तो बिहार में मध्यावधि चुनाव तय'

नई दिल्ली/पटना: जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union Steel Minister RCP Singh) का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है. हैदराबाद से दिल्ली लौटे आरसीपी सिंह ने बीजेपी तेलंगाना के ट्वीट और कैबिनेट से इस्तीफे के सवाल पर चुप्पी साध ली है. इस दौरान वे लगातार सवालों से बचते नजर आए. आरसीपी सिंह इस्तीफा दे रहे हैं या वे मंत्री बने रहेंगे, इस पर भी उन्होंने चुप्पी साध ली है. ऐसा माना जा रहा है कि आरसीपी वेट एंड वॉच की मुद्रा में हैं और फिलहाल चुप्पी साधने में ही वे अपनी भलाई समझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: RCP सिंह की इस तस्‍वीर से बिहार में मची खलबली, आखिर क्या है सच्चाई?

सवालों पर RCP ने साधी चुप्पी: नई दिल्ली में पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से कई तरह के सवाल पूछे लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हैदराबाद में बीजेपी नेताओं के साथ की तस्वीर सच्चाई क्या है? 7 जुलाई को राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा, क्या आप मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे? क्या सच में बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं और जेडीयू छोड़ने वाले हैं? किसी भी सवाल पर आरसीपी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि बीजेपी ज्वाइन करने वाले सवाल पर उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान दिखी.

तस्‍वीर से बिहार में मची खलबली: दरअसल, हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के दौरान बीजेपी नेताओं के साथ आरसीपी सिंह की तस्वीर सामने आई थी. इसके बाद यह चर्चा होने लगी कि केंद्रीय मंत्री बीजेपी की बैठक में शामिल हुए थे लेकिन बाद में ये साफ हो गया कि आरसीपी सिंह हैदराबाद में संसदीय समिति की बैठक में शामिल होने गए थे. उधर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी ट्वीट कर बताया कि यह खबर पूरी तरह से भ्रामक है.

आरसीपी सिंह जेडीयू से इस्तीफा देंगे?: आपको बता दें कि पिछले दिनों जनता दल (यूनाइटेड) और केंद्रीय कैबिनेट में पार्टी के एकमात्र प्रतिनिधि आरसीपी सिंह के बीच तनाव पिछले महीने तब पैदा हुआ, जब उनको पार्टी ने राज्यसभा का टिकट नहीं दिया. उनकी जगह झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को उम्मीदवार बनाया गया. टिकट देने से इनकार किए जाने के बाद उनके अगले कदम के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि वह जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि एनडीए की सहयोगी होने के नाते बीजेपी ऐसा कर नीतीश कुमार को नाराज करने का रिस्क लेगी, इस पर भी संशय है.

ये भी पढ़ें: BJP में जाएंगे RCP? बोले चिराग- 'ऐसा हुआ तो बिहार में मध्यावधि चुनाव तय'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.