पटना: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह आज पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से शाहीन बाग में लोगों ने हालात बना दिया है. इसको लेकर दिल्ली की जनता जरूर प्रतिक्रिया देगी. साथ ही उन्होंने दिल्ली विधान सभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दवा किया. मंत्री आरके सिंह ने भोजपुर के सीआरपीएफ के शहीद जवान रमेश रंजन के परिजन से मुलाकात करेंगे.
'मिलाना चाहिए अवॉर्ड'
बता दें कि केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने भोजपुर के सीआरपीएफ के शहीद जवान रमेश रंजन के यहां जाने की भी बात की. साथ ही उन्होंने शहीद जवान के परिजन की मांग को लेकर अधिकारियों से भी बात की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से रमेश ने वीरता के साथ आतंकियों से लोहा लिया और शहआतंकियों को मार गिराया. इस कार्य के लिए उन्हें गैलंट्री अवॉर्ड मिलना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री ने मांग को बताया जायज
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए रमेश रंजन केंद्रीय मंत्री आरके सिन्हा के संसदीय क्षेत्र में ही आता है. केंद्रीय मंत्री शहीद जवान के परिजन से मुलाकात करने के लिए भोजपुर के लिए रवाना हो गए. साथ ही उन्होंने उनके परिजन के मांग को जायज बताया है.