ETV Bharat / state

23 अगस्त को पटना आएंगे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, मुहर्रम और रक्षाबंधन के चलते बदला प्लान - पटना का ताजा समाचार

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के बिहार दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब वे 20 अगस्त की जगह के 23 को पटना आयेंगे. पार्टी प्रवक्ता के मुबातिक मुहर्रम व रक्षा बंधन को लेकर ये बदलाव किये गये हैं.

23 अगस्त को पटना आएंगे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस
23 अगस्त को पटना आएंगे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 7:44 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ( Union Minister Pashupati Paras) के बिहार दौरा का प्लान बदल गया है. शुक्रवार यानी 20 अगस्त को अब वो पटना नहीं आ रहे हैं. पारस गुट वाली लोजपा (LJP) के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल के अनुसार केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अब 23 अगस्त को पटना आएंगे. यहां से आगे का कार्यक्रम ठीक उसी प्रकार बना रहेगा, जैसा 20 अगस्त के लिए बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें : भतीजे चिराग की राह पर चलेंगे चाचा पशुपति पारस, जल्द करेंगे जिलावार दौरा

लोजपा के मुख्य प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि पशुपति कुमार पारस का पूर्व से निर्धारित 20 अगस्त को पटना आगमन का कार्यक्रम मुहर्रम और 22 अगस्त को रक्षाबंधन होने के कारण रद्द किया गया है. दरअसल मुहर्रम के दिन राज्य सरकार के गाइडलाइन निधार्रित किया गया था कि उस दिन किसी भी तरह का जुलूस एवं सभा का आयोजन नहीं किया जा सकता है.

श्रवण अग्रवाल ने कहा कि 23 अगस्त को पशुपति पारस पटना आयेंगे. एयरपोर्ट उतरने के उपरान्त सीधे वे वहां से अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के लिए रवाना होगें. हाजीपुर जिला मुख्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी एवं वहां के स्थानीय जनता के द्वारा आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें : Patna News: 27 अगस्त से आशीर्वाद यात्रा के आठवें चरण की शुरुआत करेंगे चिराग

श्रवण अग्रवाल ने कहा कि हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में कार्यक्रम के बाद पशुपति पारस बाढ़ से प्रभावित प्रखंडों में जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्य एवं बाढ़ से प्रभावित चल रहे शिविर की जानकारी लेंगे. साथ ही जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

प्रदेश मीडिया प्रभारी ललन कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद 23 अगस्त को पसुपति पारस पहली बार बिहार आगमन को लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके स्वागत की भव्य तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा रही है. 23 अगस्त को राज्य के सभी जिलों से पंचायत स्तर तक के लोजपा कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे और अपने नेता पशुपति पारस का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत करेंगे.

पटना: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ( Union Minister Pashupati Paras) के बिहार दौरा का प्लान बदल गया है. शुक्रवार यानी 20 अगस्त को अब वो पटना नहीं आ रहे हैं. पारस गुट वाली लोजपा (LJP) के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल के अनुसार केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अब 23 अगस्त को पटना आएंगे. यहां से आगे का कार्यक्रम ठीक उसी प्रकार बना रहेगा, जैसा 20 अगस्त के लिए बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें : भतीजे चिराग की राह पर चलेंगे चाचा पशुपति पारस, जल्द करेंगे जिलावार दौरा

लोजपा के मुख्य प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि पशुपति कुमार पारस का पूर्व से निर्धारित 20 अगस्त को पटना आगमन का कार्यक्रम मुहर्रम और 22 अगस्त को रक्षाबंधन होने के कारण रद्द किया गया है. दरअसल मुहर्रम के दिन राज्य सरकार के गाइडलाइन निधार्रित किया गया था कि उस दिन किसी भी तरह का जुलूस एवं सभा का आयोजन नहीं किया जा सकता है.

श्रवण अग्रवाल ने कहा कि 23 अगस्त को पशुपति पारस पटना आयेंगे. एयरपोर्ट उतरने के उपरान्त सीधे वे वहां से अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के लिए रवाना होगें. हाजीपुर जिला मुख्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी एवं वहां के स्थानीय जनता के द्वारा आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें : Patna News: 27 अगस्त से आशीर्वाद यात्रा के आठवें चरण की शुरुआत करेंगे चिराग

श्रवण अग्रवाल ने कहा कि हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में कार्यक्रम के बाद पशुपति पारस बाढ़ से प्रभावित प्रखंडों में जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्य एवं बाढ़ से प्रभावित चल रहे शिविर की जानकारी लेंगे. साथ ही जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

प्रदेश मीडिया प्रभारी ललन कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद 23 अगस्त को पसुपति पारस पहली बार बिहार आगमन को लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके स्वागत की भव्य तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा रही है. 23 अगस्त को राज्य के सभी जिलों से पंचायत स्तर तक के लोजपा कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे और अपने नेता पशुपति पारस का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.