पटना: प्रदेश लोजपा (LJP) पारस गुट की तरफ से 1 अगस्त रविवार को बिहार की नवगठित राज्य कमिटी और लोजपा के सभी जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. यह बैठक पटना स्थित लोजपा कार्यालय में बुलाई गई है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल (Spokesperson Shravan Agarwal) ने कहा कि लोजपा की यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण होगी.
ये भी पढ़ें:गया में दर्जनों हाथी-घोड़ों और पांच हजार बाइक के साथ निकलेगी चिराग की आशीर्वाद यात्रा
इस बैठक की अध्यक्षता लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर से सासंद प्रिंस राज करेगें. बैठक में 33 जिलों के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. इसके अलावा पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य संगठन के प्रमुख पदाधिकारी भी भाग लेंगे. एक अगस्त को होने वाली बैठक के जरिये राज्य में पंचायत स्तर तक संगठन को सशक्त एवं मजबूत बनाने का खाखा तैयार किया जाएगा.
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो पशुपति कुमार पारस ने स्पष्ट रूप से यह निर्देशित किया है कि लोजपा का संगठन बिहार में रामविलास पासवान के विचारों एवं सिंद्धातों को लेकर आगे बढ़ेगी और जिस तरह से रामविलास पासवान ने बिहार में पार्टी को चलाया उसी राह पर पार्टी को आगे बढ़ाया जाएगा.
पार्टी प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि 15 अगस्त के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बिहार दौरे पर आएंगे और राज्य के विभिन्न जिलों में उनका कार्यक्रम होगा. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि पशुपति कुमार पारस पार्टी कार्यकर्ताओं को जिलों में जाकर सम्बोधित करेगें और उनसे राय मशवरा लेकर उसे संकलित कर संगठन को मजबूत करेंगे.
श्रवण अग्रवाल ने कहा कि लोजपा को बिहार में नम्बर एक बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पार्टी सुप्रीमो ने पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि पार्टी में कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को सर्वोपरि रखा जाए.
ये भी पढ़ें:आशीर्वाद यात्रा के जरिये चाचा पशुपति पारस को संदेश में जुटे हैं चिराग पासवान